बैठक के दौरान बैंक अधिकारियों के जवाब से नाराज जमकर भड़के प्रतिनिधि

जिला परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक में बैंकिंग व्यवस्था पर नाराज़गी, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश

बैठक के दौरान बैंक अधिकारियों के जवाब से नाराज जमकर भड़के प्रतिनिधि

बस्ती। बस्ती जिले में जनपद प्रतिनिधियों द्वारा बैंक अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट दिखे और मांगा जवाब कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्श दात्री समिति और जिला पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही में दर्ज शिकायतों के संदर्भ में लीड बैंक प्रबंधक को सभी जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के समक्ष विस्तृत अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
 
बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जनपद के सभी बैंकों को सीडी रेशियो पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने आरसेटी के माध्यम से आम जनता को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सरल हो सके
जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि रोजगार सृजन हेतु ऋण दिलाने में बैंकों द्वारा अनावश्यक आपत्तियाँ लगाई जाती हैं और लोगों को बार-बार दौड़ाया जाता है। बैंक अधिकारियों के उत्तर से असंतुष्ट प्रतिनिधि कुछ समय के लिए बैठक से बहिर्गमन की स्थिति में भी आ गए, हालांकि मुख्य विकास अधिकारी ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है और बैंकों को शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करना चाहिए।
 
सीडीओ ने निर्देश दिया कि रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए और ऋण वितरण में अनावश्यक विलंब न हो। जिन बैंकों का पिछले वित्तीय वर्ष में सीडी रेशियो घटा है, उनसे प्रगति बढ़ाने को कहा गया। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि ऋण आवेदन लंबित न रहें और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की उपलब्धि पर दिए गए निर्देशों के पालन पर भी विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
 
बैठक के उपरांत नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026–27 की बुकलेट का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी और उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। बैठक में विधायक कप्तानगंज प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर, विधायक सदर प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम, महादेवा से फूलचंद्र श्रीवास्तव, हरैया से सरोज कुमार मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, लीड बैंक अधिकारी आर.एन. मौर्य, नाबार्ड के मनीष कुमार, आरसेटी के मृत्युंजय मिश्रा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, आरबीआई प्रतिनिधि सहित सभी बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel