सूर्या कार्पेट कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव से तीन की मौत, एक गम्भीर

डीएम व एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सूर्या कार्पेट कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव से तीन की मौत, एक गम्भीर

औराई /गोपीगंज। थाना औराई क्षेत्र के सूर्या कार्पेट कंपनी में सोमवार की सुबह सीवेज टैंक की सफाई और मोटर रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। वाशिंग वाटर सीवेज टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना से कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया और मजदूरों में भारी दहशत फैल गई।
 
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी के वाशिंग वाटर सीवेज टैंक की नियमित सफाई और मोटर की मरम्मत कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक वर्कर पैर फिसलने से टैंक में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में अन्य तीन वर्कर भी नीचे उतर गए। टैंक के अंदर कुछ समय पूर्व सफाई व वॉशिंग प्रक्रिया के कारण जहरीली गैस भर गई थी। जैसे ही मजदूर टैंक में उतरे, सभी गैस की चपेट में आते ही बेहोश होकर गिर पड़े।
 
कर्मचारियों ने शोर सुनकर चारों को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से प्रभावित एक मजदूर का उपचार सूर्या हॉस्पिटल में जारी है। हादसे में दम घुटने से जिन तीन वर्करों की मौत हुई है, वे शिवम दुबे पुत्र विजय कांत दुबे, निवासी सहसेपुर, थाना औराई,रामसूरत उर्फ जयमूरत यादव पुत्र स्व. हरिहरनाथ यादव, निवासी कोठरा, थाना औराई (उम्र 55 वर्ष) शीतला प्रसाद मिश्रा पुत्र शिवपूजन मिश्रा, निवासी दयालपुर, थाना औराई (उम्र 50 वर्ष) के हैं।
 
जबकि राजकिशोर तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी, निवासी कन्धवार, जिला सीधी (मध्यप्रदेश) का इलाज जारी है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक सूर्या हॉस्पिटल पहुंचे और इलाजरत कर्मी से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सूर्या कार्पेट कंपनी पहुंचकर सीवेज टैंक, सफाई कार्य प्रणाली और सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत निरीक्षण किया।
 
अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन से घटना के कारणों पर विस्तृत जानकारी ली और सुरक्षा मानकों में हुई संभावित चूक की जांच के निर्देश दिए।स्थानीय पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना औराई में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैस लीकेज के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। कंपनी परिसर में इस समय शांति एवं कानून-व्यवस्था सामान्य है।
 
जिलाधिकारी शैलष कुमार ने बताया कि सूर्या कार्पेट में टैंक में गिरने से तीन श्रमिको की दुःखद मृत्यु हो गयी,एक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल है,सूर्या ट्रामा सेंटर में घायल श्रमिक का इलाज चल रहा हैं।घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए गए हैं,जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel