सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने लिया जायजा

जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने लिया जायजा

हजारीबाग, झारखंड:- हजारीबाग जिला में चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नागवाला और ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया। दोनों नेताओं ने सदर प्रखंड और इचाक प्रखंड के शिविरों में पहुंचकर जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुना और अधिकारियों को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला उप विकास आयुक्त भी मौजूद रहे। उन्होंने शिविरों में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया और आम लोगों की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान में सहयोग किया।
 
सदर और इचाक के अंचल अधिकारी भी अपनी ड्यूटी पर पूर्णत: मुस्तैद दिखे। कांग्रेस के कई सदस्य भी शिविरों में सक्रिय रहे और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ काफी रही, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रमाण पत्र, पेंशन, आवास, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नागवाला ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल बिचौलियों को हटाकर लोगों को पारदर्शी तरीके से सुविधा उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रही है।
 
ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने बताया कि वे पूरे जिले में चल रहे इस कार्यक्रम का लगातार दौरा कर रहे हैं ताकि किसी भी लाभुक को किसी प्रकार की समस्या न हो और सभी लोगों को उनके अधिकार समय पर मिल सकें। कार्यक्रम में सदर बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव मेहता, इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह, मिथलेश प्रजापति, गांगो प्रजापति, राजेश कुमार, रवि शेखर, महेश प्रसाद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और आमजन को भरपूर सहयोग प्रदान किया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel