यूक्रेन युद्ध में रूस का बड़ा हमला: खारकीव में भारी तबाही, चार की मौत
International Desk
रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। रूस ने 23 नवंबर की रात यूक्रेन के खारकीव शहर पर बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हुए। शहर एक बार फिर विनाशकारी हमलों का गवाह बना है।
खारकीव में भीषण आग, कई इमारतें ध्वस्त
-
तीन आवासीय इमारतों में भीषण आग लग गई
-
एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी बड़ा नुकसान हुआ
-
राहत व बचाव टीमें पूरी रात मलबे से शव और घायलों को निकालती रहीं
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 11 और 12 वर्ष के दो बच्चे भी शामिल हैं। मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर चेतावनी देते हुए कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
मॉस्को पावर प्लांट अटैक का बदला?
रिपोर्टों के अनुसार, रूस यह ड्रोन हमला मॉस्को के पावर प्लांट पर यूक्रेनी हमले के जवाब में कर रहा है। खारकीव पहले भी कई बार रूस की मिसाइलों और ड्रोन का निशाना बन चुका है और अब फिर से शहर के कई ब्लॉक खंडहर में बदल गए हैं।
युद्ध की भयावह तस्वीरें फिर सामने
रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार नागरिक इलाकों को प्रभावित कर रहा है। खारकीव से सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है:
-
जलती हुई बहुमंजिला इमारतें
-
मलबे में दबे लोग
-
धुएँ से घिरा पूरा शहर
-
रोते-बिलखते परिवार
युद्ध की इन घटनाओं ने एक बार फिर साबित किया है कि संघर्ष अभी लंबा चलने वाला है और इसका सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों पर हो रहा है।

Comment List