रूद्रपुर में जाम हटवाने में प्रशासन पूरी तरह विफल

नासूर बन रहा खजुहा का जाम

रूद्रपुर में जाम हटवाने में प्रशासन पूरी तरह विफल

ट्रकों की आवाजाही बढ़ा रही समस्या 

रूद्रपुर, देवरिया। उपनगर का खजुहा चौराहा ट्रैफिक जाम का दूसरा नाम बन गया है और नासूर बनता जा रहा है।त्योहारों में कौन कहे सामान्य दिनों में भी चौराहे पर घण्टों जाम लगता है। जिससे चौराहे पर तू-तू-मैं-मैं की स्थिति पैदा हो जाती है। खजुहा चौराहा रुद्रपुर नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा साबित हो रहा है। रुद्रपुर से बड़हलगंज के रास्ते बनारस की तरफ जाने वाली सभी बड़ी ट्रकें नजदीक होने के कारण रुद्रपुर उपनगर से ही होकर गुजर रही हैं। हालांकि गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पास बाईपास बना हुआ है किंतु ज्यादातर ट्रक वाले बाईपास से नहीं जा रहे हैं।
 
खजुहा चौराहा एक तो संकरा है ऊपर से बसों और ट्रकों की भीड़ के नाते दिन में अक्सर जाम ही रहता है। दूसरी तरफ असीमित ई रिक्शा चालक भी जाम को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ स्थायी ठेले वाले सड़क कब्ज़ा किये हैं। जाम के बावजूद चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है।ट्रैफिक जाम से जहां एक तरफ राहगीर परेशान है वहीं चौराहे की दुकानदार भी खासे परेशान हैं। जाम के झाम से निजात दिलाने में पुलिस प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है। कभी-कभार चौराहे पर एक दो होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी जाती है किंतु ना तो नगर पंचायत प्रशासन और ना ही कोतवाली पुलिस कोई ठोस उपाय कर रही है।
 
सुबह और शाम स्कूलों की छुट्टियों के समय चौराहे पर भयंकर जाम लग रहा है। यदि कोई एम्बुलेंस जाम में फंस जाय तो किसी मरीज की जान भी जा सकती है। दबी जुबान लोगों का कहना है कि पुलिस पैसा लेकर ट्रकों को खजुहा चौराहे से पास करा रही है। चौराहे के दुकानदार जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। जाम की लगातार खबर छपने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया था किन्तु उन्होंने मनमानी करना शुरू कर दिया। पटरी खाली कराने बहाने ज्यादती की गई। विधायक जयप्रकाश निषाद के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई रोक दी गई और प्रशासन तमाशबीन बन गया। शुक्रवार को खजुहा चौराहे पर दो घण्टे तक जाम लगा रहा और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोता रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel