कंपोजिट विद्यालय जमुरावां के अनुचर पर ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही व मनमानी के आरोप

कंपोजिट विद्यालय जमुरावां के अनुचर पर ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही व मनमानी के आरोप

महराजगंज,
रायबरेली।
 
कंपोजिट विद्यालय जमुरावां के अनुचर संजीव कुमार ने शुक्रवार दोपहर करीब ग्यारह बजे विद्यालय में अकारण डायल पुलिस बुलाकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिससे करीब दो घंटे शिक्षण कार्य बाधित रहा। वही छात्रों में भी भय का माहौल रहा। स्कूल में डायल पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों का मजमा लग गया। इस दौरान पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि स्कूल के अनुचर संजीव कुमार स्कूल परिसर में ही पान मसाला खाकर इधर उधर थूक देते हैं।
 
साथ ही स्कूल की साफ सफाई न करके मनमानी व कार्यों में लापरवाही करते है। स्कूल के प्रधानाध्यापक छोटेलाल ने बताया कि संजीव ड्यूटी पर रहकर कार्य नहीं करता है। वह उल्टे रौब झाड़ते हुए कहता है कि मुझे कार्य करने की विभाग द्वारा कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है। मृतक आश्रित में चयन करके हमें नौकरी दी गई है। मैं सिर्फ विद्यालय में घंटी बजाने का ही कार्य करूंगा।
 
वहीं ग्रामीणों के अनुसार संजीव कुमार एक उद्दंड व घमंडी है अध्यापकों द्वारा उससे कार्य करने को कहा जाता है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मना कर देता है। ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि धमकी देकर यह भी है कहता कि मेरी पहुंच ऊपर तक है किसी ने दबाव बनाया तो फर्जी धाराओं में फंसाकर मुकदमा दर्ज कराके सभी को जेल भिजवा दूंगा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक छोटेलाल ने बताया है कि खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी जा चुकी है किंतु अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है इसी वजह चपरासी संजीव के हौसले बुलंद है।
 
शुक्रवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य चल रहा था तो अकारण अनुचर संजीव ने परेशान करने के उदेश्य से डायल 112 पुलिस को फोन करके बुला लिया और स्कूल के बाहर बखेड़ा खड़ा कर दिया जिससे घंटो शिक्षण कार्य बाधित रहा। स्कूल में पुलिस का आना विद्यालय की गरिमा पर पर आघात है।
 
स्कूल में पुलिस बुलाए जाने को लेकर जगदत्त त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, केशवानंद, ग्राम प्रधान अनुराग कुमार,एस एम सी अध्यक्ष गिरीश कुमार त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, आशा , संगीता, गुड़िया, कांती देवी सहित दर्जनों अभिभावकों एवं ग्रामीणों में अनुचर संजीव कुमार के खिलाफ व्यक्त किया। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel