गन्ना सीजन में गोला-कुकरा मार्ग बंद करने का विरोध

किसान भड़के, बीकेयू (अराजनैतिक) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

गन्ना सीजन में गोला-कुकरा मार्ग बंद करने का विरोध

लखीमपुर खीरी।
 
गन्ना आपूर्ति के चरम सीजन में गोला-कुकरा मार्ग बंद किए जाने की सूचना से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 नवंबर 2025 से गोला-कुकरा मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
 
इस निर्माण कार्य के चलते मार्ग को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।किसान नेताओं ने जानकारी दी कि इस मार्ग से लगभग 40 गांवों के किसान प्रतिदिन अपना गन्ना गोला चीनी मिल तक पहुंचाते हैं। पुलिया के बंद होने से किसानों को 25 से 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर फैक्ट्री पहुंचना पड़ेगा, जिससे उनके डीजल खर्च में वृद्धि होगी और समय की भी भारी बर्बादी होगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गन्ना आपूर्ति अपने सर्वोच्च स्तर पर है, ऐसे में मार्ग बंद करना किसानों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने जैसा है।
 
किसान यूनियन ने मांग की है कि पुलिया निर्माण कार्य को अगले तीन माह के लिए आगे बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र के अधिकांश किसानों की गन्ना सप्लाई पूरी हो सके।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गन्ना सीजन में मार्ग बंद किए जाने की खबर फैलते ही किसानों में रोष बढ़ गया है और कई गांवों में किसान आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं।
 
किसान नेताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए निर्माण कार्य को स्थगित किया जाए, अन्यथा यूनियन बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगी।इस दौरान संगठन के पदाधिकारी राजेश एसके संधू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel