बीएलओ द्वारा फार्म वितरण कार्य में उदासीनता बरतने से सरकार की नियत पर सपा को संदेह 

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन नगर संगठन हर्षोल्लाह के साथ मनाएगा

बीएलओ द्वारा फार्म वितरण कार्य में उदासीनता बरतने से सरकार की नियत पर सपा को संदेह 

कानपुर। समाजवादी पार्टी के नगर पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों विधायकों पूर्व विधायको फ्रंटल अध्यक्षो विधानसभा अध्यक्षो एवं राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की एक आपात बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में दोपहर 2:00 बजे से आरंभ हुई। बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया।
 
 बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सरकारी बीएलओ द्वारा एस आई आर कार्यक्रम में मतदाताओं को फॉर्म देने में उदासीनता बरतने से सरकार की नियत पर संदेह पैदा हो रहा है सरकार के इशारे पर बी एल ओ जानबूझकर पोलिंग बूथों पर नहीं पहुंच रहे हैं सरकार नहीं चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो बी एल ओ सरकार को फायदा पहुंचाने के लिए अपने काम को सही तरीके से अंजाम नहीं दे रहे हैं सपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर पूरी तरह से सक्रिय होकर मतदाता सूची में अपना नाम जरुर चेक कर ले इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल ना करें क्योंकि अगर आप लोग लापरवाही करोगे तो सरकार अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगी हमें 2027 में हर हाल में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है।
 
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आगामी 22 नवंबर 2025 को सपा के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर प्रात 10:00 बजे उर्सला अस्पताल में फल वितरण करके अपराह्न 3:00 बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में एक भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा जयंती मे सभी सांसद विधायक पूर्व विधायक पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष फ्रंटल अध्यक्ष एवं सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी अपने-अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपा कार्यालय नवीन मार्केट पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं पार्टी कार्यालय में
केक काटने के बाद में नवीन मार्केट में मिष्ठान वितरण करके सभी को जयंती की बधाई दी जाएगी।
 
 अंत मे घोसी के विधायक सुधाकर सिंह जी के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,महासचिव संजय सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel