आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला दिन आज
On
हजारीबाग,
झारखंड
झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के सुचारु और सफल संचालन हेतु हजारीबाग जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। आज यानि 21 नवंबर को इस शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को सरकारी सेवाएँ और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सके। यह कार्यक्रम जनहित को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जैसे आय, जाति, आवासीय एवं अन्य प्रमाण-पत्र—ऑन द स्पॉट प्राप्त कर सकेंगे।
शिविर में हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी,जहाँ उपस्थित कर्मी आमजनों को योजनाओं, सेवाओं, शिकायत निवारण और आवेदन प्रक्रियाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। शिविरों में आवेदनों की प्राप्ति तथा उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इनमें जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता अभियान, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना आदि प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा सैचुरेशन मोड में लागू की जा रही सभी योजनाओं हेतु छूटे हुए योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा शिविरों में योजनाओं से संबंधित लाभों/परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन पट्टा हेतु आवेदन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, झारखंड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग से संबंधित प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं के आवेदन शिविरों में लिए जाएंगे
21 नवंबर को निम्न प्रखंड के पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
दिनांक 21.11.2025 को ईचाक - बोंगा, बरकट्ठा - बरकट्ठा दक्षिणी, बरही - बरही पूर्वी, बड़कागॉंव - बड़कागॉंव पष्चिमी,केरेडारी - केरेडारी, कटकमसाण्डी - पेलावल उत्तरी, कटकमदाग - खपरियावॉं विष्णुगढ़ - भेलवारा, सदर हजारीबाग - ओरिया, डाड़ी - डाड़ी, दारू - रामदेव खरिका, चौपारण - ताजपुर, चौपारण - चौपारण, चुरचू - आंगो, चलकुशा - खरगु टाटीझरिया - टाटीझरिया 1,3,4-वार्ड विकास केन्द्र, नूरा में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाएँ।
जिला प्रशासन सभी नागरिकों को उनके दरवाजे पर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और सभी प्रखंड-पंचायत स्तर पर शिविरों को सफल एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अब हजारीबाग जिले की सभी पंचायतों,सभी बिरहोर टोला, तथा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पंचायत के चिन्हित वार्डों में लगेंगे विशेष मेगा शिविर।
शिविरों में मिलेगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
जाति / आवासीय / आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं यथा राजस्व अभिलेख, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार राशन कार्ड, बिजली बिल आदि हर समस्याओ के समाधान के लाभ के लिए शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते। निर्धारित तिथि पर अपने पंचायत या वार्ड के शिविर में ज़रूर पहुँचें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List