मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
औराई पुलिस ने किया संगठित चोरी कांड का पर्दाफाश
On
ज्ञानपुर।
भदोही जिले में मोबाइल टावरों से बैटरी व केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना औराई पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।एएसपी शुभम अग्रवाल बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामलें का खुलासा किया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरौठ नहर के पास छापेमारी कर आरोपियों को उस समय दबोच लिया, जब वे चोरी की बैटरियों को तोड़कर उनसे कॉपर वायर निकाल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में,राकेश जायसवाल,अनुराग जायसवाल,जैश शर्मा, अभिषेक सिंह शामिल हैं। वहीं गिरोह का एक सदस्य मनीष सिंह फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
औराई पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 07 टूटी-फूटी टावर बैटरी, चार बैटरी, पावर केबल, कॉपर तार के टुकड़े तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से भदोही जनपद के विभिन्न मोबाइल टावरों से बैटरी, केबल और अन्य उपकरण चोरी करता रहा है।
इनमें नरथुआ, तिऊरी, उपरौठ और कलीपुर सहित कई स्थानों पर हुई घटनाएँ शामिल हैं। चोरी की गई सामग्री को आरोपी राकेश जायसवाल व उसके बेटे अनुराग की कबाड़ दुकान पर बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन के समय टावरों की रेकी कर रात में एकांत और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपी अभिषेक सिंह का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने खंगाला है, जिसमें उसके खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत मिले हैं। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थाना औराई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज, मोती सिंह यादव आदि शामिल रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List