क्यों गुलाबों की तरह महकते नहींl

क्यों गुलाबों की तरह महकते नहींl

संजीव-नी।

क्यों गुलाबों की तरह महकते नहींl

क्यों गुलाबों की तरह महकते नहीं,
क्यूँ बहारों के साथ चहकते नहीं

दफ़्न हो रही है तमन्ना-ए-मोहब्बत,
क्यूँ फ़िज़ाओं में अब वो रहते नहीं

मर जायेगा आशिक़ तनहा होकर,
क्यूँ ख़तों के किताबों में रखते नहीं

फ़ीकी पड़ी है निशानी-ए-मुहब्बत,
ख़्वाब में भी कभी ग़ुचे खिलते नहीं
ग़ुचे- अध खिले फूल,

तू ही मंज़िल आरज़ुओं की मेरी,
क्यूँ तसव्वुर में मेरे महकते नहीं

दुनिया बनाएगी उलझनें फिर,
क्यूँ रिश्तो से मुंह मोड़ते नहीं ।

आये हो थोड़ा मुस्कुरा लो संजीव
फिर भी वादा-ए-वस्ल करते नहीं
(वादा-ए-वस्ल-मुलाकात का वादा)

संजीव ठाकुर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel