कहां पकड़े गए तीन आतंकी?,कौन सी रच रहे थे साजिश?

ISIS से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियारों के साथ पकड़े गए 

कहां पकड़े गए तीन आतंकी?,कौन सी रच रहे थे साजिश?

एक साल से एजेंसियों की रडार पर थे

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
 
अहमदाबाद। गुजरात में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, संदिग्ध दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।
 
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों आतंकी पिछले एक वर्ष से खुफिया एजेंसियों की रडार पर थे। इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये आतंकी गुजरात में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
ATS अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के तार विदेशों में बैठे ISIS नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। उनके मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट से कई आपत्तिजनक व आतंक से संबंधित चैट और सामग्री मिली है।
 
एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनका संपर्क देश के किन-किन हिस्सों में फैले नेटवर्क से था और क्या इनसे जुड़े अन्य लोग भी गुजरात या पड़ोसी राज्यों में सक्रिय हैं।
 
गुजरात पुलिस ने तीनों आरोपियों से लंबी पूछताछ शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस गिरफ्तारी से देशव्यापी आतंकी नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
 
मुख्य बिंदु:
 
गुजरात ATS ने ISIS से जुड़े 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया।
 
हथियार, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद।
 
एक साल से एजेंसियों की निगरानी में थे तीनों।
 
विदेशी कनेक्शन और स्थानीय नेटवर्क की जांच जारी।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel