जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन और समायोजन हेतु राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

उप जिलाधिकारियों को सुझाव व आपत्तियों का भौतिक सत्यापन के आधार पर निस्तारण कराने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन और समायोजन हेतु राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

सभी राजनैतिक दल बीएलओ के साथ अपन-अपने बीएलए सभी बूथों पर तैनात करें

ललितपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात सम्भाजन समायोजन पर विचार विमर्श व सुझाव आमंत्रण हेतु जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर दोनों विधानसभाओं के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त परिचय लिया गया और आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन आलेख्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया।

बताया गया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु निम्न तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके अंतर्गत 06 से 07 नवम्बर तक मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे, 10 नवम्बर को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन होगा और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। 18 नवम्बर को वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रुप दिया जाएगा। 20 नवम्बर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा तथा 24 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्भाजन सम्बंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जाएगा।

  जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उन्हें उपलब्ध कराये गए आलेख्य के सम्बंध में सुझाव आमंत्रित किये और किसी भी त्रुटि को निराकरण हेतु अवगत कराने की अपेक्षा की गयी। साथ ही ऐसे मतदेय स्थल जो घनिष्ठ आबादी या संकुचित स्थान वाले हैं को चिन्हित कर अवगत कराने को कहा गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए सुझावों को अंकित करते हुए दोनों विधानसभाओं के उप जिलाधिकारियों को भौतिक सत्यापन के आधार पर निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जनपद के सभी बूथों पर हमारे बीएलओ के साथ-साथ अपना बीएलए भी तैनात करने का आग्रह किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारीध्नि0रजि0अधि0, 226-ललितपुर मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी ध्स0नि0रजि0अधि0, 227-महरौनी रजनीश वाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुॅवर सिंह यादव, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह एवं राजनैतिक दलों से जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी हर दयाल सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष बहुजल समाज पार्टी अमन संतोष, जिला महासचिव इण्डियन नेशनल कॉग्रेस अजय तोमर, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी नेपाल सिंह यादव, जिला महासचिव अपना दल (सोने लाल) सोहन लाल निरंजन उपस्थित रहे।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें 3 दिसंबर के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें 3 दिसंबर के ताजा रेट्स

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel