सर्वोच्चनयालय के अधिवक्ता प्रखर अर्थशास्त्री ने ओपी मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की
On
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता
दिल्ली जाने-माने शिक्षाविद, सर्वोच्च न्यायालय के वकील, प्रखर अर्थशास्त्री, लेखक व अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े आम आदमी के हक और अधिकारों के लिये लड़ने वाले डॉ0 ओ0पी0 मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जाने-माने शिक्षाविद, सर्वोच्च न्यायालय के वकील, प्रखर अर्थशास्त्री, लेखक व अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े आम आदमी के हक और अधिकारों के लिये लड़ने वाले डॉ0 ओ0 पी0 मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ0 मौर्य का निधन ब्रैन स्ट्रोक के कारण दिनाँक 16-10-2025 को हुआ था। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, हवन, पूजा एवं शान्ति पाठ आयोजित किया गया। भारी तादाद में उनके साथी, प्रशंसक, लेखक, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जी0बी0 पन्त पॉलिटेक्नीक के आवासीय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री गोविन्द स्वरूप चतुर्वेदी, श्री ललित मौर्य, श्री डी0पी0 मान, श्री मधुकर शिन्दे, श्री सुनील मित्तल, श्री हेमन्त सवलानिया, श्री ओ0पी0 भारती, श्री हवा सिंह, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चै0 प्रेमसिंह के दोनों पुत्रों, चैधरी प्रमोद व दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री यदुराज चैधरी, सेन्टर फॉर सनातन रिसर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 रमण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री अरूण कुमार गुप्ता, महासचिव श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पं0 सुनील भराला द्वारा नामांकित की गयी मंत्री श्रीमती मीनू शर्मा, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमन्त्री बहन मायावती के छोटे भाई व डॉ0 मौर्य के सहकर्मी रहे
श्री सिद्धार्थ कुमार, पत्रकार एवं चिंतक श्री ओ0 पी0 महायान, समग्र विकास संघ के अध्यक्ष श्री के0 सी0 पिप्पल, अखण्ड़ भारत हिन्दू एवं सिख शरणार्थी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री पंकज संन्धु, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री के0एल0 नैथानी, प्रकाशक रामगोपाल शर्मा, चिकित्सा जगत के डॉ0 यदुलाल, डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, श्री बच्चू सिंह, दिल्ली अनुसूचित जाति शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 एस0 पी0 गौतम, भा0ज0पा0 के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद वर्मा, श्री कपिल शर्मा, श्रम मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री देशराज, श्री डी0 के0 जाटव, श्री टी0 पी0 सिंह, श्री मनोज कुमार, शिक्षा जगत से जुड़े अनके गणमान्य व्यक्ति, श्री विनय पॉल, पूर्व आई0आर0एस0 (कस्टम) और अनेकों सामाजिक चिन्तकों ने डॉ0 ओ0पी0 मौर्य को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पूर्व शान्ति पाठ में डॉ0 मौर्य के तीनों पुत्रों श्री अरूण कुमार, श्री कुमार आशुतोष, विश्व प्रकाश, पुत्री विशाखा, पौत्र पुनीत, पौत्री भावना, कामना, पुत्रवधुओं, डॉ0 मौर्य के छोटे भाई श्री रमेश चन्द्र, श्री सतीश चन्द्र और श्री एम0 सी0 मौर्य शामिल थे।समग्र विकास संघ के अध्यक्ष श्री के0सी0 पिप्पल ने कहा कि “हमारे हृदय सम्राट डॉ0 ओ0 पी0 मौर्य हमारी स्मृतियों के बीच हमेशा रहेगें।
उनकी पवित्र चेतना को विनम्र आद्रांजलि।दिल्ली विधानसभा में रहे वरिष्ठ अधिकारी श्री एस0के0 कण्ड़ारी ने कहा कि डॉ. मौर्य एक महान व्यक्त्वि थे। वो विद्वान, निर्भीक लेखक, चिंतक और तपे हुये अधिवक्ता थे। विधायी अध्ययन ब्यूरो के निदेशक के रूप में उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित डॉ0 बाबा साहेब अम्बेड़कर रत्न अवार्ड़ से पूर्व लोकसभा के अध्सक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी, द्वारा दिल्ली के तत्तकालीन उपराज्यपाल, दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्रीमती शीला दीक्षित और विधानसभा अध्यक्ष चै0 प्रेमसिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया था। उनके हृदय में सभी वर्गों के लोगों के लिये प्रेम और सम्मान था
सेन्टर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राईडेन्ट सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ0 रमण त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. मौर्य को सेन्टर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राईडेन्ट सेवा समिति की ओर से शत्-शत् नमन। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान कर उनको अपने चरणों में स्थान दें।डॉ0 ओ0पी0 मौर्य जानेमाने शिक्षाविद्, कुशल अर्थशास्त्री, सुप्रीम कोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता, अनके सामाजिक संगठनों से जुड़े समर्पित एवं कर्मठ व्यक्ति थे। वे अर्थशास्त्र के मर्मस विद्वान थे। उन्होंने अनगिनत लेख, शोध पत्र, लिखे और अनेक पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर छपे। उन्होंने अनके पुस्तकें भी लिखी।
वे भारत सरकार के द्वारा गठित “बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान के पहले संस्थापक सदस्य सचिव थे। वे बाबू जगजीवन समृति समिति और नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष थे। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में वे वरिष्ठ संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत हुये। तत्पश्चात् दिल्ली विधानसभा के विधायी अध्ययन ब्यूरो के अध्यक्ष रहे। ज्ञात रहे कि डॉ0 ओ0 पी मौर्य दिल्ली विधानसभा के 2003 में हुये विधानसभा चुनावों के लिये काँग्रेस के घोषणा पत्र तैयार करने की समिति के सदस्य रह चुके थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List