अखिल भारतीय विज्ञान दल तथा नर्वदेश्वर ग्रुप आफ कॉलेजेज द्वारा

देशभर के वैज्ञानिकों, कलाकारों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

अखिल भारतीय विज्ञान दल तथा नर्वदेश्वर ग्रुप आफ कॉलेजेज द्वारा

लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय विज्ञान दल और नर्वदेश्वर ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में “स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल–लीलावती देवी सम्मान समारोह” बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विज्ञान दल की संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी जी की छठवीं पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित किया गया।
 
समारोह का आरंभ विज्ञान दल के अध्यक्ष डॉ0 मृदुल शुक्ल द्वारा माता-पिता की आरती से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर  डॉ0 अशोक बाजपेई, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ल, प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर, लखनऊ की महंत दिव्या गिरी महाराज, नर्वदेश्वर ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन प्रो. दुर्गेश मणि त्रिपाठी और संस्थापक प्रोफेसर नरेंद्र मणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर डॉ0 अखिलेश मिश्र आई  ए एस ने दीप प्रज्वलित  कर उपस्थित  सम्मान समारोह का उद्घाटन किया।
 
समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, कलाकारों, चिकित्सकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल लीलावती देवी सम्मान पाने वालों में, डॉ0 मृदुल शुक्ल, डॉ0 संतोष कुमार शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक, अखिल भारतीय विज्ञान दल की उपाध्यक्ष रेनू शुक्ला, विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में सुमार डॉ0 रुद्र देव त्रिपाठी, नोएडा मेडिकल कॉलेज के कमांडेंट  डॉ यादवेंद्र सिंह यादव, लखनऊ विश्वविद्याल के डॉ. सौरभ मालवीय,  दुर्गा कला केंद्र की श्रीमती अंजनी द्विवेदी,  इनोवेटर  आशुतोष पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व  प्लानिंग कमीशन की डायरेक्टर डॉ0 आनंदेश्वरी अवस्थी, वीर राघव भागवत संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्य  मनोरमा देवी, दुर्गा कला केंद्र लखनऊ की प्रबंधक  अंजनी द्विवेदी अखिल भारतीय विज्ञान दल की कोषाध्यक्ष  विजयलक्ष्मी पांडे लखनऊ इनोवेटर सेल के प्रेसिडेंट  तुमुल शुक्ल लखनऊ शहर के व्यवसाय और इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सौरव मालवीय विकलांग खिलाड़ियों के कोच हिमांशु मणि पैरालंपिक के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षवर्धन मणि त्रिपाठी टेबल टेनिस एवं फुटबॉल खिलाड़ी यशवर्धन मणि त्रिपाठी राजकुमार त्रिपाठी
 
सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाराबंकी लोक गायकी की क्षेत्र में जानवी पांडे बायोटेक पार्क के सलाहकार डॉ0 शिव पूजन शुक्ल केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के मुख्य प्रधान वैज्ञानिक डॉ0 श्रीकांत रथ, देव प्रकाश मिश्र  सिद्धार्थ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता अनीता तिवारी, शिक्षक मृत्युंजय प्रसाद मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता  प्रशांत शुक्ल, योग गुरु प्रशांत शुक्ल डॉ0 किरण गुप्ता  असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु , सामाजिक कार्यकर्ता कृति पांडे सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र मिश्र, अंकित शुक्ल निकेत, सुषमा शुक्ला, प्रोफेसर अनुराग पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शाही, बाराबंकी के डॉ0 पी0के0 तिवारी लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 सत्यभूषण वर्मा, दीप शिखा, काजल, सुखदा शर्मा, स्तुति यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रेनू राय,  फार्मासिस्ट राकेश पांडे, शिक्षक नम्रता पांडे, समेत अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे। कार्यक्रम में काव्य-संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें रितु श्रीवास्तव, पियूष योगी, गौरव गौरवान्वित और झमाझम बैशबारी ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने की और संचालन डॉ. संतोष कुमार शुक्ला ने किया। सभी सम्मानित जनों को शाल, मोमेंटो और प्रमाणपत्र भेंट किए गए।
 
मुख्य अतिथि राज्य सभा के पूर्व सदस्य डॉ अशोक बाजपेई ने कहा कि “भारत ने सदैव सीमित संसाधनों में भी अद्भुत वैज्ञानिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।” विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि “विज्ञान सोचने, सवाल करने और आगे बढ़ने की कला है।” डॉ0 मृदुल शुक्ला ने कहा कि विज्ञान दल भारतीय जीवनशैली में निहित वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुँचा रहा है।” प्रो0 दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि “विज्ञान और संस्कृति का संगम ही भारत की असली शक्ति है।” समापन अवसर पर सभी वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे विज्ञान को रोजगार नहीं, नवाचार का माध्यम बनाएं, जिससे भारत आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बन सके।
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel