Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने आज दी ये बड़ी सौगातें, देखें लिस्ट

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने आज दी ये बड़ी सौगातें, देखें लिस्ट

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। पनिहार चक में भूमि उपलब्ध होने पर सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा और आज़ाद नगर के एक प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।

श्री नायब सिंह सैनी ने यह और अन्य घोषणाएं हिसार के नलवा में आयोजित धन्यवाद रैली को सम्बोधित करते हुए की। इस अवसर पर लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा, रैली के संयोजक एवं नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे। 

मंगाली सब तहसील, बालसमंद तहसील और आदमपुर  उपमंडल में होंगे अपग्रेड

Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी  Read More Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई सैलरी

नायब सिंह सैनी ने मंगाली को सब तहसील, बालसमंद को तहसील और आदमपुर को उपमंडल दर्जा देने के प्रस्ताव पर कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। संबंधित आवेदन कमेटी को प्रस्तुत किए जाने पर इस मांग को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, सिवानी उपमंडल को भिवानी जिले से हिसार जिले में शामिल करने के लिए आवश्यक फिजिबलिटी चेक करवाने के बाद नॉर्म्स पुरे होने पर इसे हिसार जिले में शामिल किया जाएगा।

Haryana: हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, इस कंपनी के साथ हुआ समझौता  Read More Haryana: हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, इस कंपनी के साथ हुआ समझौता

उन्होंने कहा कि पनिहार चक में पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु रावलवास सब माइनर पर वॉटर पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 4.72 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। आज़ाद नगर कैमरी रोड (वार्ड 18 व 19), पटेल नगर (वार्ड 16) में सीवरेज और बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। ओपी जिंदल माइनर का विस्तार 1.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा, जबकि रातेरा तलवंडी खरीफ चैनल पाइपलाइन परियोजना 32.19 करोड़ रुपये की लागत से चालू की जाएगी।

Haryana: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसरों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसरों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बालसमंद बराह क्लस्टर में 33.24 लाख रुपये और पनिहार-चौधरीवास क्लस्टर में 106 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाएँ शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए 322 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी ड्रेन की क्षमता बढ़ाने और रतेरा तलवंडी खरीफ चैनल के लिए पानी उपलब्ध कराने की परियोजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने नलवा क्षेत्र के खालों की मरम्मत, हिसार घग्घर ड्रेन की क्षमता वृद्धि, पटरी पक्का करने और कैमरी, गंगवा, पातन, आर्य नगर, मात्रश्याम और शाहपुर के आबादी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार  ड्रेन को पक्का करने की भी घोषणा की ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नलवा क्षेत्र की 215 किलोमीटर लंबी 61 सड़कें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में होने के कारण आवश्यकतानुसार ठीक करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि  46 किलोमीटर की 10 सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने 186 किलोमीटर की 56 सड़कें 93 करोड़ रुपये की लागत से विशेष मरम्मत करवाने की भी घोषणा की । साथ ही, मार्केटिंग बोर्ड की 85.49 किलोमीटर की 21 सड़कों, जो डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, को भी आवश्यकतानुसार ठीक कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 20.79 किलोमीटर की 5 सड़कें 2.46 करोड़ रुपये से 31 अक्टूबर तक विशेष मरम्मत की जाएगी।

मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी

श्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल जी के नाम पर नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये और खेतों की 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का  करने की घोषणा की गई। इसके अलावा, नलवा विधानसभा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की। 

मंगाली होगा  महाग्राम में शामिल

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगाली की पांच पंचायत द्वारा सहमति देने पर मंगाली को महाग्राम के अंदर शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत हमें कलेक्टर रेट के ऊपर भूमि उपलब्ध करने पर मंगाली से रावत खेड़ा रोड को पायल गांव से जोड़ने हेतु सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने फिजिबलिटी चेक करवा कर बालसमंद रोड को हिंदूवा मोड से राजस्थान मोड तक फोर लेन करने और कैमरी माइनर के साथ-साथ तोशाम रोड से कैमरी गंगवा लिंक रोड वाया कैमरी रोड अंडरग्राउंड माइनर तथा सड़क निर्माण करवाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर  विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, हिसार के मेयर श्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक दुड़ाराम, जोगी राम सिहाग सहित अन्य गण्मान्य भी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel