IAS MLA Love Story: इस महिला IAS अफसर को विधायक से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी 

IAS MLA Love Story: इस महिला IAS अफसर को विधायक से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी 

IAS MLA Love Story: आपने अभी तक IAS ऑफिसर की की लव स्टोरी के बारे में बहुत सुना होगा। आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, आईपीएस नवजोत सिमी की प्रेम कहानी काफी फ़ेमस हुई है। लेकिन केरल कैडर की आईएएस दिव्या एस अय्यर की प्रेम कहानी सबसे अलग है। जानिए आईएएस दिव्या एस अय्यर और कांग्रेस के विधायक केएस सबरीनाधन (KS Sabarinadhan) की प्यारी लव स्टोरी।

आईएएस दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) और केरल के एमएलए केएस सबरीनाथन (MLA KS Sabarinadhan) की प्रेम काफी अलग है। MLA KS Sabarinathan दिवंगत कांग्रेसी नेता और असेंबली स्‍पीकर जी कार्तिकेयन के बेटे हैं। सबरीनाथन मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं। 2015 में पिता की मृत्‍यु के बाद वह राजनीति में आए और उपचुनाव में पिता की सीट से विजयी हुए। वह 31 साल की उम्र में ही एमएलए बन गए थे।

IAS Divya S Iyer  एमबीबीएस पास  हैं। फिलहाल वह केरल कैडर में तैनात हैं। उनके पिता इसरो में ऑफिसर रहे हैं। शास्‍त्रीय संगीत पसंद करने वाली दिव्‍या 2014 बैच की ऑफिसर हैं। उनके डांस वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं। कुछ महीनों पहले उनकी अपने बेटे के साथ एक फोटो वायरल हुई थी।

School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज! अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल  Read More School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज! अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

IAS Divya S Iyer Husband: आईएएस दिव्या एस अय्यर और एमएलए केएस सबरीनाधन की लव स्टोरी तिरुवनंतपुरम में एक मुलाकात के बाद शुरू हुई थी। केएस सबरीनाधन ने 2007 में फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को 'कमिटेड' बताते हुए लिखा था- जब हम थोड़ा निकट आए तो महसूस किया कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया और पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं। इसलिए हमने अपने परिजनों के आशीर्वाद के साथ शादी करने का फैसला लिया है।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Kal Ka Mausam: देश के इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम Read More Kal Ka Mausam: देश के इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel