दो मवेशी चोर को  पिकअप व गाय सहित ग्रामीणों ने दबोचा

दोनों को किया पुलिस के हवाले  दो अब भी फरार

दो मवेशी चोर को  पिकअप व गाय सहित ग्रामीणों ने दबोचा

सुपौल ब्यूरो

जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की बढ़ रही  घटनाओं से  पशुपालकों की परेशान है। आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूरहैं। ताजा मामला शुक्रवार की देर रात नगर परिषद से  लक्ष्मीनियाँ वार्ड नंबर 11 का है, जहां चार चोर मवेशी चोरी करने गए थे। 

पीड़ित किसान छोटू राय ने बताया कि देररात मे बकरी की  मिमियाना सुनकर वे बाहर निकले। देखा कि घर के बाहर एक पिकअप वाहन खड़ा है, जिसमें दो व्यक्ति मौजूद थे, जबकि दो अन्य उनकी गाय को गोहाल से निकालकर गाड़ी पर लादने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और भाग रहे  चोरों का पीछा करना शुरू किया।लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दो चोर भागने में सफल रहे, जबकि दो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर  पिकअप औरएक अन्य  चोरी की  गाय के साथ पकड़कर लिया और  पुलिस को सौंप दिया।
पकड़ाए  चोरों की पहचानपिपरा थाना क्षेत्र के  ठाढ़ी भवानीपुर निवासी अर्जुन कुमार यादव और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी निवासी मोहम्मद मेहरबान खान के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फुलकान खान (हरिहरपट्टी) और दिलखुश कुमार (ठाढ़ी भवानीपुर) के रूप में की गई है।

छोटू राय ने कहा  कि कुछ दिन पूर्व उनके गोहाल से तीन बकरियां और तीन खस्सी चोरी हो गए थे। उन्हें शक है कि इस घटना के पीछे भी यही गिरोह शामिल था। ग्रामीणों ने पकड़े गए पिकअप वाहन की नंबर प्लेट घिसी हुई पाई, वहीं वाहन पर  एक अन्य गाय पहले से लदा हुआ मिला।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों को पिकअप वाहन और गाय सहित लाया गया है उन्हें  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि, फरार दोनों चोर  की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel