Bhojpuri: खेसारी लाल का 'गईल जबसे मिल के' गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दर्शकों के दिलों पर कर रहा राज

Bhojpuri: खेसारी लाल का 'गईल जबसे मिल के' गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दर्शकों के दिलों पर कर रहा राज

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। सावन के दौरान अपने बोलबम और कांवड़ गीतों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद अब उनका नया रोमांटिक सॉन्ग गईल जबसे मिल के फैंस के दिलों पर छा गया है।

इस गाने में खेसारी के साथ अभिनेत्री स्वाति पांडे नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में खेसारी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं, “जबसे तू गईल मिलके… हम हो गईनी बिना दिल के।” गाने में शानदार रोमांस और डांस सीक्वेंस दिखाया गया है, जो फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है।

इस सॉन्ग को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। गाने का निर्देशन और कोरियोग्राफी लक्की विश्वकर्मा ने की है। संगीत संयोजन केआरके यादव का है। गाने के रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस जमकर रील्स बना रहे हैं।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “इस धांसू गाने को किसी फिल्म में होना चाहिए,” वहीं एक अन्य ने खेसारी की तुलना बॉलीवुड के महानायक से करते हुए कहा, “जैसे बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन है, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा का महानायक खेसारी भैया हैं।”

“गईल जबसे मिल के” ने यह साबित कर दिया है कि खेसारी लाल यादव न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि ट्रेंड सेटर भी हैं, जो हर नए गाने के साथ दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel