इफको है किसानों का अपना सच्चा साथी रवि शंकर गंगवार 

इफको है किसानों का अपना सच्चा साथी रवि शंकर गंगवार 

बरेली/इफको ने एमसी के 11 में स्थापना दिवस पर आयोजित की कृषक गोष्ठी की जिसके मुख्य अतिथि भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार थे यहां पर किसान गोष्ठी में और धार्मिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति क्यों लड़िया पर आयोजित किया गया जिसमें एक को एम सी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज वर्साय के द्वारा किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से संदेश दिया गया संस्थान द्वारा किसानों को उचित मूल्य पर अच्छी क्वालिटी के कृषि रसायन उपलब्ध कराती है ।
 
साथ ही किसान दुर्घटना बीमा मुक्त में करती है जिसमें किस की मृत्यु होने पर ₹100000 का दुर्घटना बीमा दिया जाता है यहीं पर इफको एमसी के क्षेत्रीय व्यवसाय प्रबंधन हरीश गंगवार ने उत्पादकों पर जानकारी दी प्रशांत चौधरी ने फसलों में लगने वाले रोगों व उनके उपचार के बारे में कृषकों को जानकारी दी इसी क्रम में इफको की तरफ से आए एस एफ ओ सचिन गंगवार ने नैनो उत्पादन के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी ।
 
और कम लागत में अच्छा उत्पादन करने का आश्वासन दिया यहीं पर मुख्य अतिथि के तौर पर भदपुरा के ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार ने इफको एम सी के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा इसको ही किसानों का सच्चा साथी है इसको की ही वस्तुओं को इस्तेमाल कर कृषक भाई बेवजह हो रही लूट से बचकर अपनी फसलों में अच्छा उत्पादन पैदा करें साथी उन्होंने इफको के अधिकारियों से इस तरह की गोष्टी ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने की बात कही इसे इफको के लोगों स्वीकार भी किया है।
 
क्योंकि इफको के द्वारा बनाए गए कीटनाशक एवं अन्य विश्वासपात्र हैं इसलिए किसानों का सच्चा हितैषी इफको कोई है यहां पर उपस्थित ऐप्जा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व देव राठौर मास्टर ओमप्रकाश गंगवार रामवीर यादव राकेश शर्मा मंगली प्रसाद नितिन वर्मा अमित कुमार आप गंगवार राजपाल सिंह मलखान सिंह पप्पू यादव आदि सैकड़ो किसान मौजूद थे इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार थे इसकी अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान हाजी मोहम्मद इसाक अहमद ने की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel