अमन सोनी की हत्या और लुट में कड़ी कार्यवाही की मांग
कई जिले के स्वर्ण कार समाज में आक्रोश ।पीड़ित परिवार को पूर्ण सहयोग देने के लिए जूते।
प्रयागराज। थाना मऊ आईमा क्षेत्र अंतर्गत अमन सोनी की विगत दिनों गला रेत कर हत्या कर नहर में फेंकने का मामला सामने आया था! अजय कुमार सोनी पुत्र स्व, मेवा लाल निवासी मनी उमरपुर पूरा का ने बताया कि 17 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल से नैना का पूरा बराडीह सुनारी के दुकान पर अमन जा रहा था तभी रास्ते में प्रेम पटेल पुत्र रामखेलावन व दिवेन्द्र व सुभम पटेल सभी हत्यारे बालाडीह हरखपुर नहर में अमन सोनी को रोककर सारा माल लूट लिया और ज़ेवर में सोना चांदी के आभूषण व नगदी रूपये छीनकर मारपीट करते हुये धारदार औजार से गला काट कर अमन को नहर में अपराध छुपाने के लिये फेंक कर मोटर साईकिल से भाग खड़े हुये।
परन्तु ग्रामीणों ने वहीं घटना स्थल पर मौके में पहुचे ।और अनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप सोनी निवासी बहादुर होलागढ़ निवासी किसी काम से मऊ आईमा जा रहे थे घटना देखा तो दंग रह गये । और सच्चाई बयान करवाते हुये दोषियो के प्रति मुकदमा पंजीयन करवाते हुये मृतक के पिता अजय कुमार सोनी संजू सोनी के साथ जाकर थाने में तहरीर दिया और मुकदमा पंजीयन कर सख्त कार्यवाही ककी मांग की।
सोनार समाज के व्यापारी प्रयागराज और लखनऊ वाराणसी एवं कानोज से चलकर मदद के लिये पीड़ित के घर पहुंचे और मामले के बारे में जाना! लखनऊ से चलकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पीड़ित के घर पहुंचे अच्छेलाल सोनी मंत्री जी पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख सम्बेदना प्रकट किया साथ ही दूसरे पदाधिकारी कन्नौज से वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप वर्मा सपा प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय सोनार समाज के साथ वाराणसी से चलकर पहुंचे, साथ ही विनय वर्मा आजमगढ़ से रहे मौजूद अनुराग वर्मा नवनीत वर्मा कुलदीप सोनी सोरव देवनारायण सोनी राजेश सोनी रमेश सोनी सुनील सोनी राजकुमार सोनी नितेश सोनी इन्द्रेश सोनी गौरव वर्मा संजय अध्यक्ष व्यापार मंडल शिव शंकर वर्मा वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेताअच्छय लाला वर्मा मंत्री जी एवं कोषाध्यक्ष शिवम सोनी, इंद्रजीत वर्मा के साथ! क्षत्रिय सोनार युवा समिति एवं महिला समाज के अध्यक्ष रोहित वर्मा गुलाब इस निंदनीय घटना सुनकर टीम के साथ मीटिंग कर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा सरकार द्वारा सरकारी दुकान व रोजगार और परिवार चलाने के लिये सभी ने मिलकर सहायता की।।
साथ ही विधायक मानसिंह यादव द्वारा बेटी स्नेहा सोनी को अजीवन शिक्षा और परिवरिस करने की घोसणा किया। दोषियो के घरो में भी योगी बाबा अपना बुलडोजर चलाकर आशियाना ध्वस्थ करें और अपराधियों को जेल की शालाखों में उम्र कैद की सजा सूना कर दण्डित करें ताकि भभीष्य में किसी बच्चे के जीवन से खिलवाड़ ना किया जाये!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List