सोनभद्र शहीद मंगल पांडे के शहादत दिवस पर गोठानी में सवर्ण आर्मी का कार्यक्रम सम्पन्न।

कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

सोनभद्र शहीद मंगल पांडे के शहादत दिवस पर गोठानी में सवर्ण आर्मी का कार्यक्रम सम्पन्न।

ओबरा तहसील क्षेत्र के गोठानी में शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान को लोगों ने याद किया।

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

शनिवार को सोनभद्र के ग्राम गोठानी में शहीद मंगल पांडे के शहादत दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला ने की, जिसकी पूरी रूपरेखा संगठन के जिला महासचिव मनोज मिश्र द्वारा तैयार की गई थी। इस अवसर पर सवर्ण आर्मी के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे, जिनमें जिला संयोजक कमला प्रसाद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला और बृजकिशोर पाण्डेय शामिल थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित सिंह का पूरा सहयोग मिला. विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी उत्साह के साथ इसमें भाग लिया, जिससे आयोजन की शोभा और बढ़ गई. सवर्ण आर्मी के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कामेश्वर प्रसाद मिश्र का मार्गदर्शन रहा.

माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया। Read More माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।

सवर्ण आर्मी सोनभद्र के प्रबल समर्थक और सभी के संरक्षक के रूप में उपस्थित श्री मिश्र के प्रेरणादायक विचारों से उपस्थित सभी लोग लाभान्वित हुए. कार्यक्रम के अंत में, सवर्ण आर्मी के सौजन्य से बच्चों को प्रसाद और कलम वितरित किए गए। जिससे उनमें खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला.यह कार्यक्रम शहीद मंगल पांडे के महान बलिदान को याद करने और युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से अवगत कराने का एक सार्थक प्रयास था।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel