भैंसवार में 49 वां दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन रहा जारी, प्रशासन मौन

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव पहुंचे धरने पर किसानों से की मुलाकात

भैंसवार में 49 वां दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन रहा जारी, प्रशासन मौन

भैंसवार में चकबंदी में भारी अनियमितता को लेकर किसान आंदोलित

अजित सिंह/ राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

जनपद अन्तर्गत घोरावल ब्लॉक के भैंसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर जमीन बचाव धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी सुबह से शाम तक सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर 49 वां दिन जारी रहा। ग्राम भैंसवार की चकबंदी के विरोध में धरनारत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला सचिव संजय कुमार यादव के नेतृत्व में चल रहा है ।IMG-20250708-WA0350

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनभद्र के राम निहोर यादव धरने में पहुंचते ही बताया कि भैंसवार गांव के किसान चकबंदी के दौरान दर-दर भटक रहा है। ना सरकार सुन रही है ना ही अधिकारी सुन रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी एवं चकबंदी अधिकारी भैसवार गांव को उभा बनाना चाहते हैं । उनकी जमीन पर जाति विशेष का दबाव कायम है, आखिर कब तक इस तरह का खेल होता रहेगा। प्रदर्शन में किसानों के साथ महिलाओं का उतरना साफ तौर पर शासन सत्ता की मनमानी झलक रही है। यही है अन्नदाता भैंसवार के किसानों का हाल।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

विधानसभा अध्यक्ष घोरावल बाबूलाल यादव अपने दल बल के साथ ग्राम भैसवार के धरने में पहुंचे । जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि भैसवार के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है यह मुद्दा सदन में उठाई जाएगी वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सोनभद्र के संजय कुमार यादव ने बताया की यहां की चकबंदी कई वर्षों से चल रही है इनमें बहुत भारी अनियमितता है जब तक जांच नहीं होगा तब तक भैसवार गांव की चकबंदी करना संभव नहीं है । इसी क्रम में

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

समाजवादी पार्टी सोनभद्र लोक सभा राबर्टसगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने भैसवार में धरने के 48 वां दिन पहुंचे ।जिसके क्रम में सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। जहाँ ज्ञापन लेते ही सांसद ने बताया कि यहां के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है घोरावल तहसील की ग्राम भैसवार का चकबंदी का मामला सदन में उठाऊंगा । सांसद ने यह भी कहा कि भैसवार की चकबंदी तभी संभव हो सकता है जब तक मौके पर बटा तरमिन भूत चित्र बनाया जाएगा तभी चकबंदी सही हो जाएगा यानी की चकबंदी रि सर्वे करके सरे नौ प्रारंभ किया जाए ।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

धरने में बैठे रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा जिला सचिव संजय कुमार यादव, सिपाही लाल कोल, प्रेम देवी कोल, चंपा देवी बियार राम मूरत मौर्य, सिद्धनाथ आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel