ओबरा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित, एसटी-एससी आयोग उपाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
डॉक्टर मुखर्जी एक प्रख्यात भारतीय बैरिस्टर, शिक्षाविद, चिंतक के साथ सरकार में मंत्री भी रहे- रामनरेश पासवान
ओबरा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबरा मंडल द्वारा सेक्टर 10 स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार 6 जुलाई 2025 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।

गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसटी-एससी आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान और विशिष्ट अतिथि उमेश सिंह पटेल ने किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राम नरेश पासवान ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने कहा कि डॉ. साहब एक प्रख्यात भारतीय बैरिस्टर, शिक्षाविद, चिंतक, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ राज्य व राष्ट्रीय सरकारों में मंत्री भी रहे। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे, जिसने आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी का रूप लिया। पासवान ने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. साहब ने भारत की ग्रामीण आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और प्रत्येक गांव को 'स्मार्ट गांव' बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए।
इसी क्रम में, अन्य वक्ताओं ने भी डॉ. मुखर्जी की उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के विचारों और सिद्धांतों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें रविन्द्र गर्ग, सुखनंदन चौरसिया, मोहित पटेल, हेमलता, अनुज त्रिपाठी, सीमा भारती, सुशील कुशवाहा, महेश जायसवाल, जितेंद्र गोंड़, आशीष तिवारी, रामदेव मौर्य, वीरेन्द्र यादव, राकेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, टाटा चौधरी, पुष्पा दुबे, निर्मला भटनागर, सुनिता सिंह, गीता सिंह, सुधा, पूजा सिंह, उमा शंकर जायसवाल, विभाष घटक, मुकेश दीक्षित, अभिषेक सिन्हा, भोला साहनी, विद्या सागर यादव, प्रभा शंकर सरोज, दिनेश पाठक, जय प्रकाश पासवान, शकुन्तला विश्वकर्मा, सोपाल कनौजिया, रीता पनिका और मीडिया प्रभारी शिशिर कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।यह संगोष्ठी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को याद करने और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेने का एक मंच बनी।

Comment List