राहुल गांधी का BJP और आरएसएस पर हमला

कहा- ये नहीं चाहते कि गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे, सवाल पूछें, आगे बढ़ें।

राहुल गांधी का BJP और आरएसएस पर हमला

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।
प्रयागराज।
 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लोग सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी शर्म नहीं, शक्ति है।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अंग्रेजी बांध नहीं, पुल है। अंग्रेजी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेजी जंजीर नहीं - जंजीरें तोड़ने का औजार है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे, सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह टिप्पणी गृह मंत्री अमित शाह के एक कथित बयान के एक दिन बाद की। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अंग्रेजी बांध नहीं, पुल है। अंग्रेजी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेजी जंजीर नहीं - जंजीरें तोड़ने का औजार है।’’
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लोग सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज की दुनिया में, अंग्रेजी उतनी ही जरूरी है, जितनी आपकी मातृभाषा, क्योंकि यही रोजगार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी।’’
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है। हमें उन्हें संजोना है और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेजी सिखानी है। यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दे।’’
इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस के उन बड़े मंत्रियों और नेताओं की जानकारी साझा की है जिनके बेटे-बेटियाँ विदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई की है। उनका कहना है कि ये नेता ख़ुद अपने बच्चों को विदेशों में अंग्रेज़ी शिक्षा दिला रहे हैं, लेकिन ग़रीब और आम लोगों के बच्चों को अंग्रेज़ी से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
राहुल ने इसके साथ वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा, 'मोहन भागवत रह रोज़ कहते हैं कि इंगलिश नहीं बोलनी चाहिए। हिंदी बोलनी चाहिए।' इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी-आरएसएस नेताओं पर हमला किया और कहा कि उनके बच्चे विदेशों में अंग्रेज़ी पढ़ रहे हैं। वीडियो में ग्राफ़िक्स में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और जेपी नड्डा के बच्चे विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़े हैं या पढ़ाए जा रहे हैं।
 
इसी बीच अमित शाह ने जिस कार्यक्रम में 'अंग्रेज़ी' वाला यह बयान दिया था, उनके भाषण का वीडियो और ख़बर भी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया। वेबसाइट से भी ख़बर हटा ली गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel