विधायक ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या

विधायक ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या

मिल्कीपुर ,अयोध्या

 

मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, तहसीलदार सुमित कुमार सिंह, एसडीएम श्रेया, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने फरियादियों  की समस्याओं को सुना।


पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के पलिया प्रताप शाह की सरिता सिंह ने मकान विवाद की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी सासू मां ब्रह्मा देवी को उनके ससुर के भाई कुंवर बहादुर सिंह द्वारा दिए गए मकान पर विपक्षी रामकृपाल सिंह ने भूसा समेत अन्य समान रखकर कब्जा कर लिया है। सिविल कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद मकान में कब्जा किया गया।शिकायती प्रार्थना पत्र एसडीएम ने देखने के बाद इनायत नगर थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया है।


खण्डासा थाना क्षेत्र के सिरसिर गांव की सोमवती ने आरोप लगाया है कि घर के बगल कोलिया की जो जमीन है। उस पर  गांव के उमाशंकर द्वारा अवैध तारिके से कब्जा किया गया है। शिकायत के बाद एसडीएम ने थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच का आदेश दिया। गौहनिया गांव निराश्रित महिला मायावती ने तीन साल से राशन कार्ड न मिलने की शिकायत की। उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दो छोटे बच्चों के साथ मजदूरी कर गुजारा कर रही हैं। वीरता का कहना है कि कई वर्षों से हम राशन कार्ड बनवाने के लिए के यहां भी चक्कर लगे तहसील का चक्कर लगाए लेकिन कहीं पर हमारी सुनवाई नहीं हुई। पूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सर्कल के थाना प्रभारी निरीक्षकों से कहा कि जो भी पुलिस से संबंधित मामले समाधान दिवस में आए हैं उसकी सही तरीके से जांच पड़ताल करके गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण होना चाहिए अगर शिकायतकर्ता का सही निस्तारण हो जाएगा तो वह थाना दिवस और तहसील दिवस का चक्कर नहीं लगाएगा।समाधान दिवस में 247 शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें राशन कार्ड भूमि विवाद समेत अन्य मामले शामिल है। मौके पर एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा नहीं कराया जा सका है। मामलों के निस्तारण के लिए टीम भेजी गई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel