अमिला धाम में दर्शनार्थियों की आटो अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर एक की मौत 10 घायल

मौके पर मची चीख पुकार, लोगों ने निजी वाहन से भेजा सीएचसी कोन

अमिला धाम में दर्शनार्थियों की आटो अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर एक की मौत  10  घायल

कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम की घटना

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन /सोनभद्र - 

स्थानीय थाना क्षेत्र के अमिला धाम में दर्शन पूजन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की आटो पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य 10 श्रद्धालु घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बचाव करने लगे और उन्हें तत्काल अन्य पिकप से सीएचसी कोन भेज दिया गया।IMG_20250612_231954

मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के रोहतास जिला अन्तर्गत माधा गाँव के निवासी बताये गये। बतातें चलें कि गुरुवार को रोहतास जिला के दर्शनार्थी अमिला धाम दर्शन करने गए थे जहाँ वापस लौटने के क्रम में आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें प्रमोद रजवार उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी कोन भेजा गया।

जहाँ तत्काल घायलों का उपचार कर छोड़ दिया गया। बतातें चलें कि सीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा के साथ चिकित्सक का अभाव है जिसे आय दिन लोग इन जैसी समस्याओं से जूझते रहते हैं। जिसके बावत सीएचसी अधीक्षक जे. पी .सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी और 10 अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी जिसका तत्काल उपचार कर छोड़ दिया गया और लोग खबर लिखे जाने तक घर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रहे थे और वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं पुलिस घटना की कारणों की जाँच पड़ताल में जुट गई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel