ओबरा के गजराज नगर में नाली और सड़क के अभाव से हाहाकार, निवासियों ने दी धरने की चेतावनी
समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश ने नगर की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ओबरा नगर पंचायत की प्रमुख समस्याएं
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले की ओबरा नगर पंचायत के गजराज नगर वार्ड नंबर 3 में नाली और सड़क के अभाव से वहां के निवासी भीषण परेशानी का सामना कर रहे हैं। समाजसेवी और समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा ।
त्रिरत्न शुक्लेश ने बताया कि गजराज नगर वार्ड नंबर 3 की गलियों और सड़कों पर पानी भर जाने से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बरसात का मौसम करीब है, लेकिन अभी तक नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे निवासियों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी राजेश कुमार उर्फ रंगीला ने भी अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि हल्की सी भी बरसात में नाली न होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और वहां रहने वाले सभी लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।निवासियों का आरोप है कि वे पिछले कई सालों से नगर पंचायत ओबरा में इस समस्या को लेकर लिखित आवेदन दे रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलते हैं, काम पूरा नहीं किया जाता।त्रिरत्न शुक्लेश और अन्य निवासियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि बरसात से पहले कार्य की शुरुआत नहीं की जाती है, तो वे धरने के लिए मजबूर होंगे।
इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान राजेंद्र प्रसाद अध्यापक, ज्ञान चंद्र उर्फ गुल्लू पटेल, राजेश कुशवाहा, गौतम जी, सोनू, मोनू, बबुंदर, विकास, दिनेश कुमार, अरविंद, राकेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।यह घटना ओबरा नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, विशेषकर तब जब निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी वर्षों से संघर्ष करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि नगर पंचायत प्रशासन इस चेतावनी पर क्या कार्रवाई करता है और गजराज नगर के निवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलती है या नहीं।

Comment List