सोनभद्र में माह जून की खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 10 जून 25

खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों के लिए जरूरी सूचना

सोनभद्र में  माह जून की खाद्यान्न  वितरण की अंतिम तिथि 10 जून 25

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि माह जून 2025 में हो रहे खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 10 जून,2025 तक नियत है, वितरण की अंतिम तिथि एवं वितरित मात्रा की सूचना पूर्व में दिया जा चुका है। 06 जून, 2025 को वितरित होने वाले कुल खाद्यान्न में से लगभग 75.00 प्रतिशत कार्डधारकों द्वारा जून 2025 का अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त किया जा चुका है, शेष कार्डधारकों को सूचित किया जाता है, कि वे वितरण की नियत तिथि 10 जून,2025 से पूर्व अपने कोटे का खाद्यान्न प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लें, अन्यथा वितरण की अंतिम तिथि 10 जून,2025 के उपरान्त माह जून 2025 के वितरित हो रहे खाद्यान्न से वंचित हो सकते है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज।     ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीजेपी सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाली जेपीसी के सामने देश के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel