बस्ती पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- देश को केवल आंदोलन ही बचा सकता है

बस्ती पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- देश को केवल आंदोलन ही बचा सकता है

बस्ती। 
 
 
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को बस्ती पहुंचे। उन्होंने सरकार के विद्युत निजीकरण की नीति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बिजली कोई मुनाफे का सौदा नहीं, बल्कि आम जनता की जरूरत है।
 
टिकैत ने कहा कि पहले की सरकारें इसे चलाती आ रही हैं, तो वर्तमान सरकार भी इसे चलाए। यदि निजीकरण हुआ तो इसका सीधा नुकसान आम जनता को होगा।उन्होंने साफ कहा कि देश को अब कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि आंदोलन ही बचा सकता है। सरकारें जनहित से हटकर पूंजीपतियों के हित में फैसले ले रही हैं, जिसे किसान और आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
 
मुंडेरवा चीनी मिल से जुड़े 12 करोड़ के घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि घोटाला चाहे 12 करोड़ का हो या 1200 करोड़ का, जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राकेश टिकैत का यह दौरा किसान आंदोलन को फिर से धार देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel