जुगैल में दर्दनाक सड़क हादसा, शिक्षक की मौत

शिक्षक की मौत से शिक्षा जगत में शोक की लहर

जुगैल में दर्दनाक सड़क हादसा, शिक्षक की मौत

जुगैल थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जाँच में जुटि

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

जुगैल /सोनभद्र-

 जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुगैल टोला पचपेड़िया में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र गोरे लाल के रूप में हुई है, जो जुगैल टोला चकरिया के निवासी थे। वह राजकीय विद्यालय जुगैल में संविदा पर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही, वह जुगैल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष भी थे। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।

इस हादसे में संतोष पुत्र रघुवीर खरवार, निवासी जुगैल टोला पचपेड़िया, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना की सूचना मिलते ही जुगैल थाने के उपनिरीक्षक शंकर गिरी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक अक्षय कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल संतोष को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। एक युवा शिक्षक और सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार, विद्यालय और पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा दुख है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel