रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 17 यात्री घायल

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर हादसा, सात की हालत गंभीर

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 17 यात्री घायल

स्वतंत्र प्रभात
----------- 

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर महिनदाना मोड़ के पास दिल्ली से लखनऊ जा रही, कैशरबाग डिपो की रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। बस में सवार 35 यात्रियों में से 17 लोग घायल हुए, जिनमें सात की हालत गंभीर है।

हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को गंजमुरादाबाद के सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर बस चालक सरवन कुमार, परिचालक सूरजभान सहित सात लोगों को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। जिसमें रेशमा, दिवाकर, खुशबू, अंजली, रोहित, नन्ही, ज्योति, गौरव, शोभा, बिन्नो, रेनू, मोनी, अमानत और रामधनी सहित कई घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में रामधनी, बिन्नो, कमला, रेशमा और दिवाकर शामिल हैं।

पुलिस बोली—ओवरटेक में हुआ हादसा

कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह के  बुताबिक "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों को क्रेन से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel