रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 17 यात्री घायल
हरदोई-उन्नाव मार्ग पर हादसा, सात की हालत गंभीर
स्वतंत्र प्रभात
-----------
हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को गंजमुरादाबाद के सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर बस चालक सरवन कुमार, परिचालक सूरजभान सहित सात लोगों को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। जिसमें रेशमा, दिवाकर, खुशबू, अंजली, रोहित, नन्ही, ज्योति, गौरव, शोभा, बिन्नो, रेनू, मोनी, अमानत और रामधनी सहित कई घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में रामधनी, बिन्नो, कमला, रेशमा और दिवाकर शामिल हैं।
पुलिस बोली—ओवरटेक में हुआ हादसा
कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह के बुताबिक "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों को क्रेन से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comment List