परीक्षा परिणाम एस. जे. एस. लालगंज शानदार, सर्वोत्कृष्ट

परीक्षा परिणाम एस. जे. एस. लालगंज शानदार, सर्वोत्कृष्ट

लालगंज, रायबरेली
 
नगर का सर्वोत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल लालगंज एक बार पुनः अपनी प्रतिभा के बल पर अपना गौरव बनाए हुए है। विगत कई वर्षों से एस.जे.एस. लालगंज ने लगातार अपनी प्रतिभा को साबित करके दिखाया है। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में 134 छात्रों में ऋदम गुप्ता ने (98.20 %) अंकों के साथ प्रथम, हर्षिता सिंह (96.80 %) अंकों के साथ द्वितीय, अथर्व प्रताप सिंह (96.40 %) अंकों के साथ तृतीय, गोविंद श्रीवास्तव तथा अक्षिता त्रिवेदी ने सामूहिक रूप से (95.20 %) अंकों के साथ चतुर्थ  तथा अर्णव श्रीवास्तव ने (94.60 %) अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। 
 
ऋदम गुप्ता एवं गोविंद श्रीवास्तव ने कंप्यूटर साइंस विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। वहीं विद्यालय में 21 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए व 67 छात्रों ने विशेष योग्यता के साथ 75% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 106 छात्रों ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही एस. जे.एस. लालगंज में कक्षा 12 में पंजीकृत कुल 89 छात्रों में आदित्य यादव ने लगभग 94% वह अनुष्का सिंह 90.8% अंक हासिल किया तथा 71 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
 
विद्यालय के प्रबंध निदेशक  रमेश बहादुर सिंह प्रबंधक  अग्रज सिंह व सह-प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह ने इस शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों की लगन व उनके द्वारा किये गए परिश्रम को दिया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों व अभिभावकों के आपसी सामंजस्य को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उन्हें सफलता के चरम शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए अनंत शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel