जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में पेयजल समस्या के समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

रोगी कल्याण समिति में विगत दो वर्ष में प्राप्त होने वाली धनराशि की करायी जाये आडिट-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में पेयजल समस्या के समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

डिजिटल एक्स-रे मशीन व आक्सीजन प्लांट की मरम्मत का कार्य रोगी कल्याण समिति के बजट के माध्यम से से कराये जाये अतिशीघ्र-जिलाधिकारी

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त पेयजल की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि वे जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी और राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर की एक संयुक्त टीम गठित करें। यह संयुक्त टीम मेडिकल कॉलेज में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगी, जिससे मरीजों और कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति में पिछले दो वर्षों में प्राप्त हुई धनराशि का ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए, ताकि वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे। बैठक के दौरान, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज ने जिला संयुक्त चिकित्सालय की डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने और ऑक्सीजन प्लांट के चालू न होने जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन और ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत का कार्य रोगी कल्याण समिति के बजट से प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र कराया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति के बजट से जिला संयुक्त चिकित्सालय के गेट के पास मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए फाइबर से कवर करने और वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य गेट से अस्पताल परिसर में जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए भी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा, जिससे आवागमन सुगम हो सके।

बैठक में प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, सी.एम.एस. डॉ. बी. सागर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए इन निर्देशों से उम्मीद है कि मेडिकल कॉलेज और जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों और कर्मचारियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel