पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और स्वच्छता का संदेश।

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और स्वच्छता का संदेश।

ब्यूरो प्रयागराज। विश्व पृथ्वी दिवस पर संगम नोज़ पर जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, गंगा विचार मंच के संयुक्त प्रयास से  जन जागरूकता और स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । 
 
कार्यक्रम में कर्नल सौरभ मल्होत्रा ,  नमामि गंगे संयोजक अनामिका चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह,  सूबेदार सर्वेश तिवारी, निर्मल कांत  उपस्थित रहे l कर्नल सौरभ मल्होत्रा ने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य प्रकृति संसाधनों के संरक्षण हेतु आम जन में जिम्मेदारी की भावना जगाना है।
 
डीपीओ एषा सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम "हमारी शक्ति, हमारा ग्रह" है, जो नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। संयोजक अनामिका चौधरी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। निर्मलकांत ने फॉरेस्ट कवर बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे धरती के तापमान में कमी लाई जा सकती है। सूबेदार सर्वेश तिवारी ने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल कार्यों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
 
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान एवं स्वच्छ ग्राही के मदद  से संगम तट पर जमा हुए प्लास्टिक, कूड़ा और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा  स्थानीय जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया l कार्यक्रम में हवलदार बृजेश, हवलदार मनोज, नायक मुकेश, नायक महेंद्र, सीमा आदि उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel