एनसीएल की जमीनो पर भू माफियाओ सहित एनसीएल कर्मी भी कर रहे कब्जा
एनसीएल ककरी प्रबंधन की उदासीनता का नतीजा,सुरक्षा कर्मियों द्वारा अबैध निर्माण जमींदोज
औद्योगिक क्षेत्रों में भू माफियाओं का कहर
अजयंत कुमार सिंह ( संवाददाता)
एनसीएल की जमीनो पर भू माफियाओ सहित एनसीएल कर्मचारियों की भी नज़र टेड़ी हो गई जहाँ भू माफीयाओ ने एनसीएल ककरी के सैकड़ो बिगहा जमीनपर कब्जा जमा लिये है वही प्रतिदिन नित्य नए अतिक्रमण किये जा रहे है ।
शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहाँ एनसीएल कृष्णशीला कर्मचारी सुनील चौहान द्वारा ककरी वारफाल के सामने एनसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसको सुरक्षा विभाग के द्वारा जमीदोज कर दिया गया।
बता दे कि एनसीएल ककरी प्रबंधन की उदासीनता के कारण विगत कुछ वर्षो मे सैकड़ो एकड भूमि जो परासी, अनपरा मोड़, बीना रोड, अनपरा बाजार आदि स्थानों पर लोगो ने बहुमूल्य जमीनो पर कब्जा जमा लिया है l
जिसको प्रबंधन खाली कराने मे जहाँ नाकाम है वही एक संगठित गिरोह खाली पड़ी जमीनो पर प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार से जमीनो पर कब्जा का लगातार प्रयास करते रहते है जैसे ही जमीन कब्जा हो जाती है उस पर आलीशान मकान, दुकान बनाकर लाखो करोड़ो मे बेच देते है l
सरकारी जमीनो को कब्जा करने वाले पहले गरीबो को आगे करते है जो उस जमीन पर झोपडी बनाते है फिर झोपडी महल बन जाती है l सूचना पर पहुँचे एनसीएल ककरी के सुरक्षा निरीक्षक महेश कुमार व एस पी सिंह के नेतृत्व मे आधा दर्जन प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने एनसीएल कृष्णशीला कर्मचारी सुनील चौहान द्वारा ककरी वारफाल के सामने किये जा रहे अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया l जिससे अतिक्रमण करियो मे हड़कंप मच गया l

Comment List