प्रबंध निदेशक ने स्व के लिए नहीदेश समाज किसान और गरीबों को ध्यान में रखकर पूरी जिंदगी खपाई। पंकज पांडे।
On
प्रयागराज। इफको कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा है कि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने अपने स्व के लिए कुछ नहीं किया बल्कि देश किसान और संस्था के कर्मचारियों की खुशहाली के लिए पूरी जिंदगी लगा दी।यह सोच कोई विरला पुरुष जिसके ऊपर ईश्वर की कृपा होती है वहीं कर सकता है।
श्री पांडे इफको यूनियन हाल में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा डॉ अवस्थी साहब हमारे प्रबंध निदेशक ही नहीं है वे कर्मचारियों और उनके हजारों परिवारों के संरक्षक भी है। वे देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक दशक से नैनो जैसे शुद्ध पर्यावरण संरक्षण वाला उत्पाद खोजा बल्कि विकसित भारत को मजबूत करने के लिए और किसानों पर भी नैनो यूरिया और डीएपी ले आकर उनका आर्थिक बोझ कम किया।
पांडे ने कहा कि अवस्थी साहब संघर्ष और प्रेरणा के हम सब लोगो के श्रोत है।उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार उर्वरक छेत्र का पिछले नवंबर में मिला उन्हें देश का फर्टिलाइजर मैन का भी खिताब दिया जा चुका है।लेकिन वे इन पुरस्कारों से भी ऊंचे कद वाले व्यक्तित्व हो चुके है।
पांडे ने कहा जब वे लोग इफको में नौकरी में आए तो इफको के बारे में तरह तरह की भ्रांतियां फैली थी।लेकिन वह सब समय के साथ अवस्थी जी के अथक परिश्रम से दूर हो गई और आज इफको दुनिया की सबसे बड़ी संस्था हो गई।
श्री पांडे ने कहा लेकिन एक भय सारे कर्मियों को सता रही है कि अवस्थी साहब के अवकाश लेने के बाद इफको का क्या भविष्य होगा।उन्होंने समस्त कर्मचारियों की तरफ से मांग उठाई कि अवस्थी जी अभी कुछ वर्षों तक और अपना बहुमूल्य समय इफको संस्था को दे दे तो हमारा लोगो का बड़ा उपकार होगा।
इस अवसर पर महामंत्री विजय यादव ने कहा कि अवस्थी जी के बारे में एक किताब भी लिखी जा चुकी है जिसमें उनके जीवन के संघर्ष की कहानी है लेकिन वे अपने लक्ष्य तक पहुंचने में इफको संस्था को पहुंचाने में सफल रहे।उनके बारे में लिखते किताबों के पन्ने भर जाएंगे लेकिन पूरी संघर्ष गाथा पूर्ण नहीं होगी वे पूरी जिंदगी इफको और किसानों की उन्नति के लगा दिए लेकिन अभी भी कर्मचारियों और किसानों की प्यास अधूरी है।
इस मौके पर इफको फूलपुर यूनिट के प्रभारी संजय कुदेशिया उप महाप्रबंधक शंभू शेखर सहित सैकड़ों कर्मचारी यूनियन कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List