भदपुरा क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ 10 लाख से अधिक के प्रस्ताव पास
बैठक में सांसद विधायक एमएलसी रहे उपस्थित
On
बरेली/भदपुरा विकास खंड की क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार विशिष्ट अतिथि विधायक डॉक्टर एमपी आर्य सदस्य विधान परिषद महाराज सिंह बड़े जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार ने की बैठक के प्रारंभ में गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिस पर सदन द्वारा ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई ।
इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी कंचन गंगवार ने अपने विभाग से मिलने वाली सुविधाओं को सदन में रखा इसी दौरान खाद्यान्न वितरण की जानकारी ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए जाने पर पशुपालन पर चर्चा करते हुए जानकारियां दी यहीं पर कृषि विभाग के मामले में जो जानकारियां दी जा रही हैं इसमें धरातल पर क्या है तो वह शक पक गया और कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके इस पर संसद द्वारा नाराजगी व्यक्ति की गई ।

स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद मुगीश ने विभाग से संबंधित जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराई इस पर भी सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं जिला स्तर पर उपलब्ध कराई गई उनकी भी जानकारी दी जाती तो जनता को अधिक लाभ मिलता सत्यपाल सिंह प्रतिनिधि पशु चिकित्सा अधिकारी ने जब पशुपालन योजनाओं पर बताना शुरू किया तो संसद द्वारा सवाल किया गया अब तक कितने किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिला है इस पर उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था ।
यहीं पर सांसद के द्वारा युवाओं को 5 लाख तक का जीरो ब्याज पर उद्यम के लिए कर्ज देने की बात दोहराई गई तो लोगों ने बैंकों द्वारा कर्ज न देने की शिकायत की इस पर खंड विकास अधिकारी कमल सिंह चौहान ने समझाते हुए कहा इसके लिए लाभार्थी का प्रशिक्षण होगा और जिला उद्योग केंद्र से पत्रावली बनने के बाद बैंक को आएगी तब लोन प्राप्ति होगी इस बैठक में पूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग के अनुपस्थित रहने पर निंदा प्रस्ताव पारित कर जिला अधिकारी एवं शासन को भेजने की बात स्वीकार की गई ।
इस बैठक में 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई जिसमें 24 महिला सदस्यों के हस्ताक्षर थे इनमें दो महिला उपस्थित थी इसी क्रम में 46 ग्राम प्रधान की उपस्थिति दर्ज हुई इनमें 22 महिला प्रधानों के हस्ताक्षर किए गए परंतु एक भी महिला प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं थी इसी बैठक के दौरान नवाबगंज से पांच बार विधायक रहे पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के पुत्र अमित गंगवार के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई ।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार विशिष्ट अतिथि नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य सदस्य विधान परिषद महाराज सिंह साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं विधानसभा संयोजक रविशंकर गंगवार खंड विकास अधिकारी कमल सिंह चौहान के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List