हाईड्रा मशीन से कुचलकर साइकिल सवार की मौत, चालक फरार
On
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के असैथा गांव के पास हाईड्रा मशीन से कुचलकर घायल एक पैसठ वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और मशीन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।त्रिकोलिया अखण्डनगर मार्ग के चौड़ीकरण में लगे उक्त मशीन से बुधवार को असैथा नौरंग पट्टी गांव निवासी साइकिल सवार राजेश्वर सिंह (60) की गांव के पास कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह लगभग ग्यारह बजे के आसपास साइकिल से अखण्डनगर जा रहे थे, उसी दौरान उक्त गिट्टी लदा डम्फर सड़क पर दाहिनी तरफ गिट्टी गिरा रहा था। चूंकि दाहिनी तरफ गिट्टी गिरने के कारण साइकिल सवार पैदल बाएं से निकल रहा था कि उसी दौरान हाईड्रा चालक आगे बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार द्वारा आवाज लगाकर उसे रूक जाने को कहा गया, पर साइड लगकर गिरने पर मशीन के पिछले हिस्से से कुचल गए। उन्हें शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया जा रहा कि रास्ते में मौत हो गई।घटना के बाद चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के शव और मशीन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। मृतक की पत्नी सुनीता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक दो बेटियों का पिता था, जिनकी शादी कर चुका था। बहरहाल मामले में मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह द्वारा बिहार के सीवान जिले के वनसोही डेरा निवासी चालक पवन कुमार पुत्र रामकुमार शाह के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई।
उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ही उठने दिया ग्रामीणों ने शव
त्रिकोलिया अखण्डनगर मार्ग पर हादसे के बाद मौके जुटी भीड़ घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों और ठीकेदार को बुलाने की मांग पर अड़ गई। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और मानक के अनुरूप सड़क के निर्माण और चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठने दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List