राष्ट्रीय प्रभारी ने उठाया गौशालाओं की बदहाली का मुद्दा

राष्ट्रीय प्रभारी ने उठाया गौशालाओं की बदहाली का मुद्दा

चित्रकूट -  जय बजरंग सेना की रामचरित मानस अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना नितिन उपाध्याय ने सरकार का ध्यान गौवंश संरक्षण और ग्राम पंचायतों में गौशालाओं की बदहाल स्थिति की ओर आकृष्ट किया है। साथ ही मंदाकिनी सफाई का मुद्दा भी उठाया है।
 
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के लिए गौवंश संरक्षण एक प्रमुख मुद्दा रहा है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और ग्राम प्रधानों की आपसी खींचतान के चलते इस दिशा में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका है। आए दिन गौशालाओं से मिल रही नकारात्मक खबरें किसानों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। ऐसे में सरकार को 2027 से पहले ही इस मुद्दे पर कोई ठोस नीति बनानी चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिले और सरकार की उपलब्धियों में यह एक सफल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
 
इसके साथ ही चित्रकूट की मंदाकिनी नदी की अविरलता और निर्मलता का मुद्दा भी उठाते हुए अर्चन नितिन उपाध्याय ने कहा कि नदी सफाई के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, जबकि नालों का गंदा पानी आज भी मंदाकिनी में गिर रहा है। श्रद्धालु इस गंदे पानी में स्नान और आचमन करने को मजबूर हैं, जिससे मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
 
जय बजरंग सेना के संरक्षक मदन गोपाल महराज ने वास्तविक विकास से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए प्रशासन को सचेत किया कि केवल कागजी योजनाओं से जनता संतुष्ट नहीं होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है। अपील की कि गौवंश संरक्षण और मंदाकिनी नदी की सफाई के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि किसानों और श्रद्धालुओं को राहत मिल सके और क्षेत्र का वास्तविक विकास संभव हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel