Train Canceled: 1 दिसंबर से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
इस दौरान 24 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई जा रही है, ताकि संचालन सुरक्षित और नियंत्रित रहे तथा देरी और दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि किसी भी यात्रा योजना से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची और अपडेटेड टाइमटेबल जरूर चेक कर लें।
क्यों लिए गए ये फैसले?
पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि अगले कुछ हफ्तों में उत्तर भारत में घने कोहरे की संभावना है, खासकर प्रयागराज–टूंडला सेक्शन में दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित होने की आशंका है। इसका सीधा असर बिहार, दिल्ली और हरियाणा के कई रूटों पर पड़ेगा।
Read More Cyclone Alert: सावधान! आ रहा है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि घने कोहरे में ट्रेनें घंटों लेट हो जाती हैं और कई बार शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ जाता है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा और समयबद्ध संचालन को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।
पूरी तरह कैंसिल की गई एक्सप्रेस ट्रेनें
प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस
कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस
मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस
बरौनी–अंबाला एक्सप्रेस
पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस
कामाख्या–गया एक्सप्रेस
हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस
टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस
(सूची में कुल 24 ट्रेनें शामिल हैं, जिसमें रेलवे ने अन्य रद्द ट्रेनों की भी अधिसूचना जारी की है।)
जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई
ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
अजमेर–सीलदह एक्सप्रेस
हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस
भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस
कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र–लखनऊ एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र–गोरखपुर एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध एक्सप्रेस

Comment List