गहरी जुताई एवं भूमि व बीज शोधन से बढेगी गन्ने की पैदावार।
On
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला के मिल गेट क्षेत्र के ग्राम देवकली में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चीनी मिल के वरिष्ठ महा प्रबन्धक गन्ना पी एस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर एवं मिल पारिक्षेत्र के लगभग 135 कृषकों ने भाग लिया।वरिष्ठ महा प्रबन्धक गन्ना ने कृषकों से अपील की कि गन्ना बुआई से पूर्व गहरी जुताई करना अति आवश्यक है क्योंकि जमीन की निचली परतें कड़ी हो चुकी है।
टराईकोडर्मा से भूमि शोधन व दो आंख के टुकड़े कर बीज शोधन कर अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे को० 0118,को० 15023,कोशा० 13235,कोलख०14201 तथा जल भराव वाले क्षेत्रो के लिए को० 98014 एवं कोलख 94184 का चयन कर ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई करे और बताया कि गन्ने के ऊपरी एक-तिहाई हिस्से का जमाव अच्छा होता है इस लिए ऊपरी एक-तिहाई हिस्से को बीज में प्रयोग करके शेष भाग को मिल में आपूर्ति कर दे।
प्रबंधक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने पेड़ी गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिचाई करके 75 किग्रा० यूरिया प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा कृषकों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है तथा मृदा उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा व बीज उपचार हेतु फफूंदीनाशक थायोफिनेट मिथाइल भी मिल द्वारा कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही है और ये भी बताया कि अपना बेसिक कोटा मजबूत बनाए रखने के लिए सारा गन्ना मिल में ही आपूर्ति करें।
इसी क्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला ने विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा उनमे देय अनुदान के बारे में तथा बसंत कालीन बुवाई में ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें, प्रजातियों,ड्रिप सिंचाई महिला स्वयं सहायता समूह से उत्पादित सीडलिंग के लगाने के लाभ, फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध यंत्रों के सदुपयोग किफायती दरों में किराये पर ले जाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने तथा समिति द्वारा दी जाने वाली नैनो यूरिया तथा अन्य दवाइयां आदि के बारे में विस्तार से बताया।
आइपीएल के मार्केटिंग मैनेजर तारकेश सिहं व पंकज कुमार ने टराइकोडरमा व प्रिज्म के लाभ व प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने की तथा मंच संचालन प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने किया इस मौके पर सहायक गन्ना अधिकारी रावेन्द्र कुमार, कृषक राकेश मिश्र,ओमप्रकाश यादव ,अनिल वर्मा ,केदारनाथ वर्मा,राजेश कुमार,फरीद अहमद,फरहाद खान, गन्ना समिति के गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल के मोटिवेटर/कामदार सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List