कब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काट ले जाने वालों पर मेहरबान क्षेत्रीय लेखपाल
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
On
लखीमपुर खीरी - मामला तहसील की ग्राम पंचायत बड़गांव का है जहां पर ग्राम प्रधान हसीब खा उर्फ पुत्तन क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र की सरपरस्ती में कब्रिस्तान के नाम दर्ज जमीन में खड़े दर्जनों जामुन शीशम गूलर बेर व अन्य प्रजाति के पेड़ों को कटवाकर बिक्री कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है उक्त मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में शिकायतकर्ता का आरोप है कि विकासखंड नकहा की ग्राम पंचायत बड़गांव में तहसील सदर के लेखपाल शैलेंद्र कुमार और प्रधान हसीब खा द्वारा लकड़कट्टाे से मिली भगत करके सरकारी अभिलेखों में कब्रिस्तान के नाम दर जमीन पर लगे दर्जनों पेड़ों को कटवा कर बिक्री कर दी गई और उससे अर्जित धन को आपस में बाँट कर अपनी अपनी जेब में भर ली गई उक्त के चलते जहां सरकार की मनसा को ग्रहण लगा है।
इसके साथ ही हजारों रुपए के सरकारी खजाने के राजस्व का चूना लगाया गया है उक्त मामले की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र को दी गई पर जनाब ने कार्रवाई करने की बजाय बता दिया कि जंगल झाड़ी साफ की गई है यह अकेला मामला नहीं ऐसे और भी मामले हैं जहां कब्रिस्तान के चारों तरफ लगे बेस कीमती पेड़ों की बिक्री करके अपनी-अपनी जेब भर लिए जाने के मामले जन चर्चा का विषय बने हैं।
प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल पर लग रहे दरगाह शरीफ इमामबाड़ा की जमीन बिक्री किए जाने के आरोप
मामला यह भी ग्राम पंचायत बड़गांव का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल से साठ गाट करके राजस्व अभिलेखों में दरगाह हाजी शरीफ इमामबाड़ा के नाम दर जमीन की गाटा संख्य 1230 रकबा 17610 हैकटेयर के एक बड़े भाग की बिक्री कर दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
उक्त मामले की सीएम पोर्टल पर शिकायत करके दरगाह शरीफ के रकबे की जांच कर कर उसके भूभाग पर कबिज लोगों से जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने तथा अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है अब देखना है लेखपाल साहब कब तक मामले पर पर्दा डालते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह करते रहेंगे यदि उप जिला अधिकारी ले मामले का संज्ञान तो एक बड़ी कार्यवाही होना तय होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List