बेटे द्वारा वृद्ध मां को घर से निकालने पर डीएम ने लगाई फटकार
तहसील सदर कानपुर में संविदा पर नौकरी करता है बेटा, मांगी मां से माफी
On
कानपुर। रोजाना की तरह आज भी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान एक मामला ऐसा भी आया जिसमें एक वृद्ध मां सुमन देवी ने शिकायत किया कि उनका बेटा कृष्ण मुरारी उन्हें गाली- गलौज करता है और जब वह वृंदावन धाम में दर्शन करने गई थी, तो उनके बेटे ने ताला तोड़कर स्वयं का ताला लगाकर उन्हें घर से बेघर कर दिया।
इस मामले में महिला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय ने इसको जिलाधिकारी, कानपुर नगर के द्वारा निस्तारित करने का आदेश दिया इसपर मां ने विगत 5 फरवरी 25 को जिलाधिकारी के समक्ष अपनी आप - बीती सुनायी जिसपर जिलाधिकारी ने आज मां के साथ-साथ बेटे को भी कलेक्ट्रेट में उपस्थित होने के लिए कहा था। आज जब बेटा जिलाधिकारी के सामने पेश हुआ तो उन्होंने महिला के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके बेटे को जमकर फटकार लगाई और उसे अपनी मां से माफी मांगने को कहा। इस पर दोषी बेटा सिजदा-पाबोस होकर अपनी मां से माफी मांगने लगा l
यहां भी जिलाधिकारी रुके नहीं और उन्होंने बेटे को खरी - खोटी सुनाते हुए नैतिकता का पाठ पढ़ाने लगे जिस पर बेटा लज्जित व शर्मिंदा हुआ। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेटे से माफीनामा लिखवाया और एसीएम- 7 सुरेंद्र बहादुर व पुलिस बल को वृद्ध महिला के घर भेजकर घर का ताला खुलवाया, जिससे महिला को उनके घर में प्रवेश मिल गया। गौरतलब है कि दोषी बेटा तहसीलदार सदर ऑफिस में प्राइवेट जॉब करता है जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को नहीं थी इसके पूर्व वह बार-बार कह रहा था कि हम आपके लिए ही काम करते हैं इस पर जिलाधिकारी ने उससे पूछा कि तुम क्या काम करते हो, तो उसने कहा मैं तहसीलदार सदर के ऑफिस में प्राइवेट नौकरी करता हूं, इस पर भी जिलाधिकारी ने उसका पक्ष न लेते हुए उसे चेतावनी दी कि वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा, अन्यथा विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List