ख़जनी : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिविर में 250 लोगो ने उठाया लाभ , सैकड़ो के संख्या पहुंचे मरीज

ख़जनी :  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के बेलुडीहा में क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर, यूरो, जनरल मेडिसिन, महिला रोग, एवं हड्डी रोग जैसी बीमारियों से संबंधित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उचित परामर्श एवं दवाएं वितरित की गईं।

सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी द्वारा आयोजित किया गया है, और इसमें सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया है। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवा भी उपलब्ध कराई,

IMG-20250212-WA0107

उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त  Read More उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

शिविर में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन), डॉ सौरभ मिश्रा (मेडिकल अंकोलॉजिस्ट एवं ब्लड कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ अंजली जैन (गाइनी अंकोलॉजिस्ट), डॉ समन अंसारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ गौरव भंवर (जनरल फिजिशियन), डॉ प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग), एवं डॉ रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन), न्यूरो सर्जन डा त्रिपुरारी पाण्डेय आदि ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

इस अवसर पर संस्था के एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय की मौजूदगी में राजमंगल पासवान, गीता जायसवाल, सुविधा वर्मा यादव, कृष्णपाल सिंह, भीम यादव, पवन पांडेय आदि ने शिविर में आए लोगों की जांच कर दवा वितरित किया। शिविर में सोनू सिंह (ग्राम प्रधान), चंद्रवती देवी, उर्मिला देवी, प्रेमशिला, शशिकांत दुबे सहित लगभग 224 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel