ख़जनी : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में 250 लोगो ने उठाया लाभ , सैकड़ो के संख्या पहुंचे मरीज
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के बेलुडीहा में क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर, यूरो, जनरल मेडिसिन, महिला रोग, एवं हड्डी रोग जैसी बीमारियों से संबंधित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उचित परामर्श एवं दवाएं वितरित की गईं।
सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी द्वारा आयोजित किया गया है, और इसमें सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया है। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवा भी उपलब्ध कराई,
शिविर में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन), डॉ सौरभ मिश्रा (मेडिकल अंकोलॉजिस्ट एवं ब्लड कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ अंजली जैन (गाइनी अंकोलॉजिस्ट), डॉ समन अंसारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ गौरव भंवर (जनरल फिजिशियन), डॉ प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग), एवं डॉ रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन), न्यूरो सर्जन डा त्रिपुरारी पाण्डेय आदि ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
इस अवसर पर संस्था के एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय की मौजूदगी में राजमंगल पासवान, गीता जायसवाल, सुविधा वर्मा यादव, कृष्णपाल सिंह, भीम यादव, पवन पांडेय आदि ने शिविर में आए लोगों की जांच कर दवा वितरित किया। शिविर में सोनू सिंह (ग्राम प्रधान), चंद्रवती देवी, उर्मिला देवी, प्रेमशिला, शशिकांत दुबे सहित लगभग 224 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List