पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को प्रधानमंत्री अन्न योजना, आयुष्मान कार्ड आदि द्वारा साकार कर रही सरकार - जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता

प्रधानमंत्री के सपनो को साकार कर रही है सरकार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को प्रधानमंत्री अन्न योजना, आयुष्मान कार्ड आदि द्वारा साकार कर रही सरकार - जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता

दुद्धी/ सोनभद्र- विकासखंड के ग्राम दिघुल बूथ संख्या 264,265,266 के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समर्पण दिवस के रूप में पुण्यतिथि को कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के बीच में मनाया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय व एकात्मक मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रही भाजपा के केंद्र व प्रदेश की सरकार। आज गरीबों की सरकार प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास, हर गरीबों के घर को पक्का करने, हर घर में इज्जत घर शौचालय बनवाने आदि द्वारा गरीबों के लिए सरकार कार्य कर रही है।

ग्राम प्रधान जगत नारायण भारती द्वारा विभिन्न प्रकार के जन समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति की। ग्रामीणों द्वारा संवाद में जन समस्याओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र,हर घर शौचालय निर्माण आदि के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिला अधिकारी दुद्धी,खंड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों को जन चौपाल गांव में लगाकर ग्रामीणों की जन समस्या का निस्तारण करने का दूरभाष द्वारा बात की।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह द्वारा किया गया। संयोजक बूथ अध्यक्षगण कमलेश, राहुल, राकेश,भागवत प्रसाद द्वारा किया गया। जबकि संचालन मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चंद्रवंशी,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आनन्द उर्फ़ बबलू केसरी,काशीनाथ केशरी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel