आवारा कुत्ते का हमला, कुत्तों की लड़ाई रोकने गई महिला समेत दो लोगों को नोचा 

आवारा कुत्ते का हमला, कुत्तों की लड़ाई रोकने गई महिला समेत दो लोगों को नोचा 

खैराबाद सीतापुर-  खैराबाद  थाना क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया खैराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बघौना में घर के बाहर दो कुत्तों की आपसी लड़ाई को रोकने की कोशिश करने पर यह घटना हुई घटना में मोहम्मद अतीक की मां और गांव का एक अन्य युवक घायल हुए दोनों घर से बाहर निकलकर लड़ रहे कुत्तों को भगाने का प्रयास कर रहे थे तभी एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
 
स्थानीय लोगों द्वारा लाठी-डंडों से भगाने की कोशिश पर कुत्ता मौके से फरार हो गया घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार के अनुसार, यह आवारा कुत्ता पहले भी क्षेत्र में कई लोगों पर हमला कर चुका है जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है!!

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel