जिला खनन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

  जिला खनन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

साहेबगंज, झारखंड:- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला खनन विभाग की समीक्षा बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। इस दौरान राजस्व संग्रहण (रिवेन्यू कलेक्शन) की स्थिति की समीक्षा की गई और इसमें आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने खनन विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व संग्रहण में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
 
मिट्टी सर्वेक्षण एवं ईंट भट्ठा संचालन की जांच होगी
]बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि मिट्टी खनन का सर्वे अनुमोदित किया जा चुका है। इसके तहत जिले में संचालित सभी मिट्टी खनन एवं ईंट भट्ठों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी और जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 
अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में पूर्व में प्राप्त अवैध खनन के मामलों पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जितने भी अवैध उत्खनन के मामले पूर्व में सामने आए हैं, उन सभी पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खननकर्ताओं पर जुर्माना लगाने के लिए जल्द से जल्द डिमांड नोट जारी किया जाए ताकि सरकारी राजस्व की क्षति को रोका जा सके।
 
 20 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
उपायुक्त ने खनन विभाग के पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि पूर्व में भेजे गए जांच प्रतिवेदनों को अगले 20 दिनों के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन रोकने के लिए निरंतर निगरानी आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
इस समीक्षा बैठक में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला खनन निरीक्षक एवं अन्य संबंधित ,पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे खनन से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करें। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel