जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेंडाजोल 

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेंडाजोल 

कानपुर। आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 mg की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
 
 कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नूर  बच्ची  द्वारा मुख्य द्वार पर बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की एवं उपस्थित समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए  कहा कि पेट में कीड़े होने की संभावना हो सकती है, इसके दृष्टिगत सभी बच्चों को इस गोली को खाना आवश्यक है इस बार इस अभियान की थीम है - "वर्म फ्री चिल्ड्रेन,  नेशन" सभी बच्चों को इस गोली को अवश्य खानी चाहिए।
IMG-20250210-WA0020
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने  परिवार मोहल्ले,घर के आस- पास के बच्चों को यह गोली खाने के लिए अवश्य जागरूक करें l जो बच्चे आज के इस अभियान से छूट भी जाते है उन्हें 14 फरवरी 2025 को पुनः गोली खाने का मौका मिलेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का एक भी बच्चा इस अभियान से छूट न पाए यह सुनिश्चित किया जाए।
 
 कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी , अपर मु.चि. अधिकारी डा. सुबोध प्रकाश (नोडल एनडीडी कार्यक्रम), डा. कल्पना,  जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या  मंगलम गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel